उज्जैन, अग्निपथ। रेलवे स्टेशन के नजदीक शनिवार देर रात चाकूबाजी की घटना हो गई है। दो बदमाशों ने पार्किंग से जुड़े विवाद की पुरानी रंजिश में एक ऑटो चालक पर चाकू से हमला किया। बदमाशों ने ऑटो चालक के पास रखे 10 हजार 650 रूपए भी लूट लिए, इसके अलावा उसकी आर्टिगा गाड़ी के कांच भी फोड़ दिए।
चाकूबाजी में घायल हुए युवक का नाम राहुल जाटव पिता बालमुकुंद जाटव उम्र 23 वर्ष है। राहुल आगर रोड़ पर बापूनगर के पास चिंतामन नगर का रहने वाला है। वह ऑटो चलाता है। रेलवे स्टेशन की पार्किंग पर काम करने वाले राजसिंह भदौरिया के साथ राहुल का पार्किंग के रूपयों को लेकर पुराना विवाद चल रहा है। शनिवार शाम करीब 7 बजे राहुल रेलवे स्टेशन पर पहुंचा था। यहां राज सिंह भदौरिया के साथ उसकी कहासुनी हो गई। राज, उसके दोस्त हिम्मत और तीन अन्य लोग ने राहुल के साथ मारपीट शुरू कर दी।
आरोपियों ने राहुल जाटव की बाई जांघ पर 7 से 8 बार चाकू से वार किया। आरोपियों ने राहुल जाटव का मोबाइल भी फोड़ दिया और जेब में ही रखे पैसे 10 हजार 650 भी निकाल ले गए। राहुल जाटव का कहना है कि रेलवे स्टेशन की पार्किंग पर आरोपी आए दिन किसी न किसी के साथ मारपीट करते हैं, पिछले महीने भी इन लोगों ने रवि चौहान नामक शख्स पर भी हमला किया था।