बाइक सवार को रोक कर 2 बदमाशों ने मारे चाकू

चाकू

चाकू

उज्जैन, अग्निपथ। उद्योगुपरी से लौट रहे बाइक सवार युवक को 2 बदमाशों ने रोका और चाकू मार दिये। बदमाश शराब पीने के पैसे मांग रहे थे।

चिमनगंज थाना पुलिस ने बताया कि छोटी मायापुरी में रहने वाला सुमित पिता शंकालाल (20) उद्योगपुरी में काम करता है। रात को बाइक से घर लौट रहा था, अमननगर के समीप उसे 2 बदमाशों ने रोका और शराब पीने के पैसे मांगने लगे। सुमित ने देने से मना किया तो चाकू से वार कर दिया। शोर सुनकर आसपास के लोग जमा हुए। घायल को जिला अस्पताल भेजा गया। पुलिस के अनुसार घायल के बयान दर्ज किये गये है। चाकू मारने वाले समीप क्षेत्र के रहने वाले छोटू रायकवार और सोनू होना सामने आए है। दोनों की तलाश की जा रही है। मामले में ह तावसूली और चाकूबाजी का प्रकरण दर्ज किया गया है।

अंकपात मार्ग पर भी चले चाकू

दीपावली की रात अंकपात मार्ग सोलंकी रेस्टोरेंट के सामने भी आटो चालक प्रेमचंद्र गेहलोत और उसके भाई धर्मेन्द्र गेहलोत को पुराने विवाद में कालू सोलंकी, विपिन, राजा और एक अन्य ने रोक लिया और पाईप लाठी से हमला कर दिया। दोनों भाईयों ने सामना किया तो कालू ने चाकू निकालकर धर्मेन्द्र को मार दिया। चिमनगंज पुलिस ने मामला दर्जकर चार हमलावरों को गिर तार किया है।

मेघदूत के बाहर हुई चाकूबाजी

चाकूबाजी की तीसरी घटना मेघदूत होटल के बाहर मंगलवार रात हुई। बाइक पार्किंग में लगाने की बात पर पार्किंग संचालक नरेन्द्र सिंह और बाइक चालक आनंद पांचाल के बीच विवाद हो गया। आनंद के साथियों ने चाकू से नरेन्द्र पर हमला कर दिया। नरेन्द्र के साथ मारपीट होती देख उसके साथियों ने भी आनंद को चाकू मार दिये। नानाखेड़ा पुलिस ने दोनों की शिकायत पर मामला दर्ज किया है।

Next Post

पड़वा के दिन भूखी माता रोड पर हुई पाड़ों की लड़ाई

Wed Oct 26 , 2022
उज्जैन, अग्निपथ। हर साल गोवर्धन पूजा और भाईदूज के दिन पाड़ो की लड़ाई परंपरा रही है। कानून इसे सही नहीं मानता और हर साल आयोजकों के खिलाफ केस दर्ज किए जाते है, इसके बावजूद उज्जैन में पाड़ो की लड़ाई की परंपरा बदस्तूर जारी है। बुधवार को भी भूखी माता रोड़ […]