उज्जैन, अग्निपथ। आगर नाका स्थित विराटनगर में रहने वाला एक ई-रिक्शा चालक ने शुक्रवार को एसपी कार्यालय पहुंचकर अपनी ही पत्नी के खिलाफ शिकायत की है। इस ऑटो रिक्शा चालक का आरोप है कि उसकी पत्नी का किसी ओर से अफेयर है, इस चक्कर में पत्नी ने चिमनगंज थाने में झूठी शिकायत दर्ज करा दी है। युवक ने पत्नी की बेवफाई से जुड़े कुछ साक्ष्य भी अपनी शिकायत के साथ एसपी को उपलब्ध कराए है।
विराट नगर का निवासी जिशान पिता सईद खान पेशे से ई रिक्शा चालक है। वह किराए के मकान में रहता है। जिशान एसपी के पास अपनी फरियाद लेकर पहुंचा। उसका कहना है कि उसकी पत्नी एक हफ्ते पहले उसे छोडक़र अपने मायके चली गई है। पत्नी द्वारा उस पर मारपीट एवं दहेज प्रताडऩा का आरोप लगाकर झूठे प्रकरण में फंसाने का प्रयास किया जा रहा है।
जिशान की शादी 21 दिसंबर 2020 को यादव नगर में हुई थी। शादी के 1 महीने बाद ही उसकी पत्नी घर में विवाद करने लगी, दोनों पति पत्नी के बीच आए दिन विवाद के चलते हैं जिशान के माता-पिता ने भी उसे अलग कर दिया। 6 महीने पहले जिशान को शोएब नामक एक युवक ने मैसेज कर जानकारी दी कि उसकी पत्नी का शोएब के साथ अफेयर है और अब उसने शोएब को भी छोड़ दिया है। शोएब और जिशान की पत्नी की मुलाकात चिमनगंज क्षेत्र स्थित दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के सेंटर पर ऑटो इलेक्ट्रिक का प्रशिक्षण लेने के दौरान हुई थी। इसी बात को लेकर दोनों पति- पत्नी में आए दिन विवाद होने लगे।
अब हालात यह है कि जिशान की पत्नी अपने मायके से उस पर मारपीट और दहेज़ प्रताडऩा का आरोप लगाकर तलाक की मांग कर रही है। उसने चिमनगंज थाने में एक शिकायती आवेदन भी प्रस्तुत किया है। गुरुवार को इसी शिकायत के चलते जिशान को एक पूरा दिन चिमनगंज थाने में काटना पड़ा। अगले दिन सुबह ही वह अपनी फरियादी लेकर उज्जैन एसपी सत्येंद्र कुमार शुक्ला के पास पहुंच गया। उसने अपनी पत्नी और उसके आशिक शोएब के बीच हुई व्हाट्सएप चैटिंग भी एसपी के सामने प्रस्तुत की है। फिलहाल वह अकेला इस परेशानी से लड़ रहा है। हालांकि उज्जैन पुलिस अधीक्षक ने उसे पूरे मामले की सही जांच कर उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।