धार, अग्निपथ। जिले में लूट-चोरी की घटनाएं आम बात है। लेकिन धरमपुरी के निकट कालीबावड़ी में व्यापारी के साथ दिनदहाड़े हुई लूट की वारदात के बाद व्यापारियों में नाराजगी है। गांव में चौकी और गश्त की व्यवस्था नहीं होने के कारण दिनदहाड़े इस तरह की वारदात होने से ग्रामीणों में भी भय है। गांव से महज तीन किमी की दूरी पर इस तरह की वारदात हुई है। इसमें बदमाशों ने व्यापारी के साथ मारपीट करने के बाद लूट की। व्यापारी की 1 लाख रुपए नकदी चुराकर ले गए है।
धरमपुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत कालीबावड़ी से 500 मीटर दूरी पर व्यापारी के साथ अज्ञात लुटेरों ने दिनदहाड़े दोपहर 2 बजे मारपीट की लूट की वारदात को अंजाम दिया था। व्यापारी गिरजेश पिता रामेश्वर राठौड़ निवासी कालीबावड़ी के साथ पहले बदमाशों ने मारपीट की। फिर बदमाश राठौड़ का नकदी से भरे बैग से 1 लाख की सिल्लक चुराकर ले गए। राठौड़ के अनुसार दो बाइक से चार बदमाश आए थे, जिन्होंने वारदात को अंजाम दिया। कालीबावड़ी के निकट बयड़ीपुरा में यह वारदात उस वक्त हुई, जब व्यापारी राठौड़ दिनभर का कलेक्शन वापस लौट रहे थे।
धरमपुरी टीआइ तारेश कुमार सोनी सहित अधिकारी मौके पर पहुंचे, लेकिन बदमाशों का कहीं कोई सुराग नहीं मिल पाया है। भाजपा संगठन की नाराजगी के चलते पीथमपुर से धरमपुरी भेजे गए टीआइ सोनी के लिए कानून व्यवस्था और बदमाशों की गिरफ्तारी एक बड़ी चुनौती है। लेकिन कालीबावड़ी में व्यापारी में दिनदहाड़े हुई लूट की वारदात के बाद लोगों में पुलिस के प्रति नाराजगी है।