जिस घर के बाहर लटका मिला ताला, वहां बदमाशों ने की चोरी

एक रात में सात जगह चोरों ने की वारदात

धार, अग्निपथ। रामकृष्ण कॉलोनी में एक ही रात में सात घरों में चोरी की वारदात ने कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े किए है। एक ही रात में बदमाशों ने 7 सूने मकानों को निशाना बनाया है। इन चोरियों में बदमाशों ने एक ही पैटर्न को फॉलो किया है। जिस घर के बाहर ताला लगा हुआ था, बदमाशों ने वहां वारदात को अंजाम दिया। ताला तोडऩे की बजाय बदमाशों ने नकूचे काट दिए और घर में घुसकर सामान पर हाथ साफ किया।

रामकृष्ण कॉलोनी में आए दिन चोरी की वारदात देखने को मिलती है। बदमाश सूने मकानों की रैकी कर वारदात करते है। चार माह में लगातार चोरियों की घटनाएं देखने को मिली है। चार माह पहले जिस स्टॉफ नर्स दुर्गा चौहान के सूने मकान में चोरी हुई थी, वहीं शुक्रवार रात दोबारा उसी स्टॉफ नर्स के सूने मकान में बदमाशों ने हाथ साफ कर दिया। स्टॉफ नर्स दुर्गा जिला अस्पताल में पदस्थ है। दुर्गा की माताजी ने बताया करीब 10 हजार रुपए नकदी गई है।

रामकृष्ण कॉलोनी की आखरी लाइन में एक वक्त पर तीन घरों में चोरी हुई। एग्रीकल्चर एडवाइजर रवि राजपूत दीपावली मनाने मुरैना अपने घर गए थे। बदमाशों ने सूना मकान देखकर ताले का नकूचा काटा दिया और घर साफ कर दिया। नकूचे पर ताला लगा ही रह गया। इसी तरह चाट का ठेला लगाने वाले कैलाश प्रजापत और उनके किराएदार दशरथ चौहान के घर पर भी बदमाशों ने चोरी की।

हालांकि प्रजापत दिवाली मनाने राजस्थन गए हुए है, इस कारण नुकसानी की जानकारी नहीं मिल पाई है। वहीं किराएदार चौहान ने बताया कि कपड़ों के अलावा कोई कीमती सामान नहीं था। पड़ोस में रहने वाले एक युवक ने बताया सीसीटीवी में तीन बदमाश दिख रहे है, इसकी जानकारी पुलिस को भी दी है।

ट्रांसपोर्ट व्यावसायी का घर खाली

इसके अलावा कॉलोनी में रहने वाले ट्रांसपोर्ट व्यावसायी योगेश परमार के घर भी बदमाशों ने चोरी की। परमार ने बताया दीपावली के कारण घर गए थे। घर के बाहर ताला था, जिसका नकूचा बदमाशों ने काट दिया। परमार के घर से गैस चूल्हा, एलपीजी सिलेंडर, टीवी, बर्तन, पायजैब, सोने की झूमकी, अंगूठी और चैन चुराकर ले गए। साथ ही घर में ट्रक में डीजल डलवाने के लिए रखी 70 हजार रुपए की सिल्लक भी लेकर गए। पुलिस ने परमार की रिपोर्ट पर केस दर्ज किया है।

बैंककर्मी का सूना मकान साफ

इसी तरह ट्रांसपोर्ट व्यावसायी परमार के पड़ोसी बैंककर्मी अविनाश सिसौदिया के घर पर भी चोरी ने ताले चटकाए है। घर से चांदी का कंदौरा व इंडेक्शन चोरी गया है। लेकिन बदमाशों ने घर में चोरी करने से पहले दीपावली त्यौहार के चलते बनाए गए पकवान का आनंद लिया और फिर वारदात को अंजाम देकर निकल गए।
इधर घटना के बाद शुक्रवार को दोपहर में पुलिस ने कॉलोनी में मौका मुआयना किया है। साथ ही लोगों की रिपोर्ट पर संयुक्त एफआईआर दर्ज की गई है।

पुलिस बदमाशों को पकडऩे का दावा कर रही है। लेकिन चार माह से लेकर अब तक वारदातों के मामले में ही जांच लंबित है। नौगांव थाना प्रभारी चंद्रभानसिंह चढार के मुताबिक टीम बनाई है जल्दी चोरों को पकड़ा जायेगा।

Next Post

कलम की ताकत के आंकलन की हिम्मत दिखाई सरकार ने, अब मीडिया भी बचाए गिरती साख

Sat Oct 29 , 2022
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय शिवराज सिंह जी के इस बयान से कि अधिकारी समाचार पत्रों में प्रकाशित खबरों को संज्ञान में लें यदि खबर सही है तो संबंधित विभाग के अधिकारी त्वरित कार्यवाही करें और यदि अखबार में प्रकाशित समाचार असत्य है तो पुरजोर उसका खंडन करें, पूरे मीडिया जगत […]
shivraj singh