इंदौर की मंडी में चोरी का आरोप
इंदौर, अग्निपथ। इंदौर में 2 नाबालिगों की पिटाई का वीडियो सामने आया है। इसमें कुछ किसान, हम्माल और लोडिंग चालक उनको बेरहमी से पीटते नजर आ रहे हैं। उन्हें सिर्फ पीटा ही नहीं, बल्कि लोडिंग ऑटो से बांधकर लटकाया और घसीटा भी। मामला इंदौर की चोइथराम सब्जी मंडी का है। दोनों नाबालिगों पर मोबाइल चोरी का शक था। वीडियो वायरल होने के बाद दोनों लडक़ों को पुलिस के सुपुर्द कर दिया। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है।
बताया जा रहा है कि दोनों लडक़े अहीरखेड़ी मल्टी के रहने वाले हैं। मंडी में आए दिन पर्स और मोबाइल चोरी की वारदात होती रहती हैं। दोनों नाबालिगों को एक व्यापारी का मोबाइल चोरी करने की कोशिश करते समय पकड़ा गया था। उधर इस मामले में पुलिस ने सुनील वर्मा व अन्य को आरोपी बनाया है। सभी के खिलाफ राजेंद्र नगर थाने में प्रकरण दर्ज किया गया है।
नाबालिग बोले- बेहोश होने तक पीटा
पीडि़त नाबालिगों का कहना है कि हम सांची पाइंट जा रहे थे। वहां गाड़ी खड़ी हुई थी। कुछ लोग आए और सीधे हमसे मारपीट करने लगे। सुबह 6 से 7 बजे तक हमें मारा। मैं हम्माली करता हूं, मेरे साथ जो लडक़ा था वो मंडी में प्याज बीनता है। हम पर चोरी का इल्जाम लगाते हुए मारा और रस्सी से बांधकर गाड़ी से घसीटकर ले गए। इतना मारा की बेहोश हो गए थे।