शराब बेच रहे थे अधिक रिकार्ड में आ रही थी कम

ठेकेदार की शिकायत पर तीन सेल्समेन गिरफ्तार

उज्जैन, अग्निपथ। शराब दुकान से अधिक शराब बेची जा रही थी। लेकिन रिकार्ड में कम दर्ज हो रही थी। शराब ठेकेदार को शंका हुई तो जानकारी जुटाई गई। तीन सेल्समेन हेराफेरी कर रहे थे। जिनके खिलाफ ठेकेदार और शासन को आर्थिक नुकसान पहुंचाने का प्रकरण दर्ज किया गया है।

नागझिरी टीआई विक्रम इवने ने बताया कि देवासरोड पर देशी-विदेशी शराब का संचालन करने वाले राकेश बहादूरसिंह निवासी महाकाल वाणिज्य केन्द्र ने शिकायती आवेदन देकर बताया था कि उनकी दुकान पर सेल्समेन का काम करने वाले नागेन्द्र जायसवाल, राहुल त्रिपाठी, और महेश जायसवाल ने हेराफेरी करते उन्हे और शासन को 10 लाख से अधिक का आर्थिक नुकसान पहुंचाया है। तीनों दुकान से अधिक शराब बेच रहे थे, लेकिन हिसाब में कम दर्ज कर रहे थे।

मामले में गड़बड़ी नजर आने पर जानकारी जुटाई तो पता चला कि तीनों शासन द्वारा जारी परमिट की शराब नहीं बेचकर बाहर से अतिरिक्त शराब लाकर दुकान से बेचने का काम कर रहे है। जिसका मुनाफा उन्हे हो रहा है। वहीं शासन के परमिट की शराब नहीं बिकने से उन्हे और शासन को नुकसान पहुंच रहा है। तीनों सितंबर माह से अमानत में खयानत कर हेराफेरी कर रहे है। पुलिस ने शिकायत आवेदन पर जांच की और तीनों को शनिवार दोपहर गिर तार कर लिया। टीआई इवने के अनुसार तीनों से पूछताछ कर हेराफेरी की राशि बरामद करने का प्रयास किया जा रहा है। रविवार दोपहर न्यायालय में पेशकर रिमांड पर लिया जाएगा।

Next Post

चार साल बाद रिश्वतखोर पटवारी को सजा

Sat Oct 29 , 2022
उज्जैन, अग्निपथ। जमीन बंटवारे के नाम रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़े गये पटवारी को विशेष न्यायालय ने चार साल बाद शनिवार को चार साल की सजा सुनाई है। 24 जनवरी 2018 को लोकायुक्त की टीम ने रतलाम जिले के ताल में रहने वाले रामसिंह सिसौदिया की शिकायत पर नागदा तहसील के […]