पत्रकारिता की राह संघर्ष भरी: सिटी प्रेस क्लब के दीपावली मिलन समारोह में वरिष्ठ सम्पादकों एवं पत्रकारों का किया सम्मान

उज्जैन, अग्निपथ । एक पत्रकार को अपने कर्तव्य का निर्वहन संघर्ष के साथ करना होता है और समय के साथ संसाधन तो बढ़े हैं लेकिन चुनौतियां कम नहीं हुई है । उज्जैन में गौरवमयी पत्रकारिता का इतिहास रहा है ।महाकाल लोक निर्माण की आवाज़ मीडिया लम्बे समय से उठा रहा था।

शनिवार को सिटी प्रेस क्लब के गरिमामय दीपावली मिलन कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकारों एवं संपादकों का सम्मान किया गया जिसमें रमेश दास, अर्जुन सिंह चंदेल, गोपाल भार्गव, राकेश नागर, नरेंद्र जैन, विवेक चोरसिया का शाल श्रीफल से सारस्वत सम्मान किया गया। पिछले 30-40 सालों से उक्त सम्मानित पत्रकार उज्जैन की पत्रकारिता को गौरवपूर्ण स्थान दिलाने के लिए सतत भूमिका निभाते रहे हैं। इसके साथ ही युवा पत्रकार एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के साथी आनंद निगम, प्रेम डोडिया, संतोष कृष्णानी संदीप पांडला, मनोज कुशवाह, अशोक मालवीय, संदीप गोस्वामी, अजय पटवा, राहुल राठौड़, मोहन मेवाडा, वीरेंद्र शर्मा को भी अच्छी रिपोर्टिंग के लिए पुरस्कृत किय़ा ।

सिटी प्रेस क्लब का भव्य दीपावली मिलन समारोह शहर के मध्य सुराना पैलेस होटल के पास आस्था गार्डन में किया गया । कार्यक्रम के प्रारंभ में सिटी प्रेस क्लब अध्यक्ष शैलेन्द्र क़ुल्मी कुल्मी ने स्वागत भाषण देकर संस्था की कार्य योजना प्रस्तुत की । कार्यक्रम में विशेष रुप से पूर्व केंद्र मंत्री डा. सत्यनारायण जटिया, सांसद अनिल फिरोजिया, उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव, विधायक पारस जैन, महापौर मुकेश टटवाल, निगम सभापति श्रीमती कलावती यादव, क्रांतिकारी संत अवधेश पुरी जी महाराज, पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र कुमार शुक्ल आदि अतिथि गण उपस्थित रहे ।

संचालन डा. सचिन गोयल ने किया तथा आभार डा. देवेन्द्र जोशी ने माना । संस्था सचिव कमल चौहान, कोषाध्यक्ष सचिन कासलीवाल, संयुक्त सचिव सुनील मगरिया सहित कार्यकारिणी सदस्य राजेश क़ुल्मी, संजय माथुर, असलम खान अर्पण शर्मा, मयूर अग्रवाल, निलेश सांघी, धर्मेंद्र राठोर, जितेन्द्र राठौर अरविंद देवधरे, राज जोशी सहित अन्य पत्रकारो ने स्वागत किया ।

Next Post

यह कैसा कायाकल्प: सर्वे टीम आगे बढ़ी, पीछे डॉक्टर गायब

Sat Oct 29 , 2022
सर्वे के दौरान एक्सरे मशीन घंटों बंद, बैरंग लौटे मरीज धार, अग्निपथ। मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं को जानने और उन्हें बेहतर बनाने के लिए भोपाल से दो सदस्यीय टीम जिला अस्पताल पहुंची। टीम ने जिला अस्पताल के वार्डो का बारीकी से निरीक्षण कर दस्तावेजों को खंगाला। टीम ने अस्पताल […]