कांग्रेस नेता पुत्रों के साथ गिरफ्तार, दो को जेल भेजा

खबर में और भी है...

जिलाबदर पुत्र को बचाने के लिए पुलिस से हाथापाई का आरोप

उज्जैन,अग्निपथ। महानंदा नगर निवासी कांग्रेस नेता व उसके दो पुत्रों को शनिवार दोपहर नानाखेड़ा पुलिस ने शासकीय कार्य में बाधा डालने पर गिरफ्तार किया है। कोर्ट ने दो आरोपियों को जेल भेज दिया है। आरोप है कि जिलाबदर पुत्र घर में फरारी काट रहा था। पकड़े जाने पर नेता ने बड़े बेटे के साथ पुलिस से हाथापाई कर दी।
महानंदा नगर निवासी अर्पित उर्फ चिक्की (25) पिता देवव्रत यादव को आदतन बदमाश होने के कारण 18 अगस्त को कलेक्टर ने जिलाबदर कर दिया था। बावजूद वह क्षेत्र में ही घूम रहा था। शनिवार को उसके घर में होने की सूचना पर नानाखेड़ा थाने के आरक्षक अनिल व भंवरलाल उसे पकडऩे पहुंचे। अर्पित के पिता कांग्रेस पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ अध्यक्ष व पूर्व पार्षद देवव्रत यादव व उनके बड़े बेटे राहुल उर्फ अंकित ने अर्पित को भगाने का प्रयास किया। पुलिसकर्मियों ने रोका तो तीनों मारपीट करने लगे। पता चलते ही नानाखेड़ा टीआई ओपी अहीर, एसआई तरुण कुरील, प्रआ. सुनील, आरक्षक मुकेश मौके पर पहुंचे और तीनों पिता-पुत्रों की पिटाई कर थाने ले गए। बाद में टीआई अहीर ने तीनों के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा डालने की धारा 353 का केस दर्ज कर कोर्ट में पेश कर दिया। न्यायालय ने देवव्रत को जमानत दे दी, लेकिन अर्पित व अंकित को जेल भेज दिया।
एसपी बोले कोई भी हो कार्रवाई करो
घटना के बाद टीआई अहीर ने एसपी सत्येंद्र कुमार शुक्ला को बताया कि कांग्रेस नेता यादव पर 4, अंकित पर 7 और जिलाबदर अर्पित पर मारपीट, चाकूबाजी व जानलेवा हमले के 5 केस दर्ज हैं। अंकित भी पूर्व में जिलाबदर हो चुका है। वह कांग्रेस में पदाधिकारी है। तीनों ने पुलिसकर्मी से हाथापाई की है। एसपी ने कहाकि कोई, किसी भी पार्टी का नेता हो, अपराध सहन नहीं जाएगा। नतीजतन टीआई ने तीनों पर कार्रवाई कर दी।
इनका कहना है
जिलाबदर बदमाश अंकित को पकडऩे के दौरान पिता-पुत्र ने पुलिस से हाथापाई कर शासकीय कार्य में बाधा डाली, इसलिए तीनों पर केस दर्ज किया है।
– ओपी अहीर, टीआई नानाखेड़ा

Next Post

झिंझर कांड: केमिकल फैक्ट्री संचालक की जमानत खारिज

Sat Oct 31 , 2020
कोर्ट ने कहा घटना से समाज पर बुरा असर पड़ा है उज्जैन,अग्निपथ। झिंझरकांड (जहरीली शराब की पोटली) में केमिकल फैक्ट्री संचालक ने जमानत के लिए आवेदन दिया था। कोर्ट ने अपराध से समाज पर पड़े प्रभाव का जिक्र करते हुए शनिवार को आवेदन निरस्त कर दिया। झिंझरकांड में 14-15 अक्टूबर […]

Breaking News