बिल नहीं भरा.. कटेगी बिजली, ऐसा एसएमएस आए तो सावधान

फ्रॉड करने का नया तरीका, इंदौर के डॉक्टर दंपती भी जाल में फंसे

इंदौर, अग्निपथ। प्रिय उपभोक्ता, आपकी बिजली आज रात 9.30 बजे बिजली ऑफिस द्वारा काट दी जाएगी। क्योंकि आपने पिछले महीने का बिल नहीं भरा है। तत्काल हमारे इलेक्ट्रिसिटी ऑफिसर से संपर्क करिए। मोबाइल नंबर 9877…., थैंक्यू।

अंग्रेजी में यदि इस तरह का मैसेज आपके पास आता है तो सावधान रहिए। यह धोखेबाजी का एसएमएस है। ये थोक बंद एसएमएस लोगों को भेजे जा रहे हैं, जो भी इनके झांसे में आकर दिए गए नंबर पर संपर्क करता है, वह फंस जाता है। हाल ही में इंदौर के एक डॉक्टर कपल के अकाउंट से दो लाख रुपए निकाल लिए गए। हालांकि, तत्काल साइबर पुलिस से संपर्क करने से राशि लौट आई है।

एक नजर डॉक्टर दंपती से हुए फ्रॉड पर : 12 अक्टूबर को इंदौर के विजय नगर इलाके के एक प्रतिष्ठित हॉस्पिटल की महिला डॉक्टर को मोबाइल पर मैसेज आया। मैसेज में लिखा था- आपका बिजली का कनेक्शन आज रात 9.30 बजे इलेक्ट्रिसिटी ऑफिस से काट दिया जाएगा। क्योंकि आपका पिछले महीने का बिल अपडेट नहीं हुआ है। इसलिए आप तत्काल इलेक्ट्रिसिटी ऑफिसर से संपर्क करें। इस मैसेज के साथ एक इलेक्ट्रिसिटी ऑफिसर का मोबाइल नंबर भी था।

महिला डॉक्टर ने अपने डॉक्टर पति को ये बात बताई। डॉक्टर दंपती ने तत्काल उस नंबर पर कॉल किया। इस नंबर को टू्र कॉलर पर सर्च करने पर यह इलेक्ट्रिसिटी ऑफिसर के नाम से दर्ज मिलता है। ऐसे में उन्हें विश्वास हो जाता है कि सामने वाला इलेक्ट्रिसिटी ऑफिसर ही है। जब कॉल किया तो ठग ने खुद को बिजली विभाग का अधिकारी बताकर बिल ड्यू होने की बात कही।

इसके बाद उसने एक लिंक भेजने की बात कही। उसी नंबर से महिला डॉक्टर के मोबाइल पर एक लिंक भेजी गई। साइबर ठग ने उनके मोबाइल में रिमोट शेयरिंग एप्लिकेशन क्विक सपोर्ट डाउनलोड कराया। ये एप्लिकेशन डाउनलोड करते ही उनका मोबाइल फोन रिमोट पर आ गया, जैसे एनी डेस्क एप्लिकेशन में होता है। यानी आप अपने मोबाइल फोन में जो गतिविधि करते हैं, वो बदमाशों की स्क्रीन पर नजर आने लगती हैं।

Next Post

शहीद की पत्नी को परीक्षा के लिए स्पेशल अनुमति

Wed Nov 2 , 2022
परीक्षा के समय कुपवाड़ा में शहीद हो गए थे लांस नायक पति अरुण शर्मा उज्जैन, अग्निपथ। विक्रम विश्वविद्यालय ने शहीद की पत्नी को एग्जाम देने के लिए स्पेशल परमिशन दी है। एग्जाम के समय लांस नायक पति अरुण शर्मा के जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा में शहीद होने पर वे एग्जाम […]