शहीद की पत्नी को परीक्षा के लिए स्पेशल अनुमति

परीक्षा के समय कुपवाड़ा में शहीद हो गए थे लांस नायक पति अरुण शर्मा

उज्जैन, अग्निपथ। विक्रम विश्वविद्यालय ने शहीद की पत्नी को एग्जाम देने के लिए स्पेशल परमिशन दी है। एग्जाम के समय लांस नायक पति अरुण शर्मा के जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा में शहीद होने पर वे एग्जाम नहीं दे सकी थीं। उन्हें अब विक्रम विश्वविद्यालय की कार्यपरिषद ने परीक्षा के लिए विशेष अनुमति दी है। दिसंबर में वे दोबारा एग्जाम दे सकेंगी। विक्रम विश्वविद्यालय के इतिहास में यह पहला अवसर है, जब किसी शहीद की पत्नी को विशेष परीक्षा में शामिल होने की अनुमति दी गई है।

आगर जिले के कानड़ निवासी अरुण शर्मा (24) सेना में लांस नायक थे। उनकी शादी 1 दिसंबर 2021 को आगर शहर से 15 किलोमीटर दूर देवी कराडिय़ा गांव की दीक्षा शर्मा के साथ हुई थी। शादी के चार महीने बाद लांस नायक अरुण शर्मा कुपवाड़ा में 16 अप्रैल 2022 को आतंकियों से मुठभेड़ में शहीद हो गए थे।

जिस समय यह घटना हुई, उस दौरान पत्नी दीक्षा शहर के निजी कॉलेज की स्टूडेंट होकर बीए सेकंड ईयर की परीक्षा दे रही थीं। पति के शहीद होने पर दीक्षा बीए के राजनीति विज्ञान के दो और कम्प्यूटर साइंस का एक पेपर नहीं दे सकीं थी। अब उन्होंने विक्रम विश्वविद्यालय आकर छूटे हुए पेपर देने की इच्छा जताई। हालांकि, प्रारंभ में इस तरह परीक्षा की अनुमति देने के संबंध में सभी ने इनकार कर दिया था।

इसके बाद भी दीक्षा ने हिम्मत नहीं हारी और गर्भवती होने के बाद भी एक बार फिर विश्वविद्यालय पहुंचीं, तो यहां परीक्षा कंट्रोलर एमएल जैन और गोपनीय विभाग के समन्वयक प्रो. डीएम कुमावत से मुलाकात की।

दीक्षा ने परीक्षा के दौरान जो 6 पेपर दे दिए थे, उनमें उन्हें अच्छे माक्र्स मिले थे। 14 सितंबर 2022 को हुई कार्यपरिषद की बैठक में मिनिट्स तय होने के बाद 31 अक्टूबर 2022 को कुलसचिव डॉ. प्रशांत पुराणिक ने दिसंबर में होने वाली परीक्षा में दीक्षा को शामिल होने की अधिसूचना की है।

ऐसे मिली परीक्षा के लिए अनुमति

शहीद की पत्नी दीक्षा की परीक्षा के लिए कुलपति प्रो. अखिलेश कुमार पांडे को जानकारी दी। कागजी कार्यवाही के बाद यह प्रकरण 14 सितंबर 2022 को हुई कार्यपरिषद की बैठक में रखा गया। सबसे अहम बात यह है कि कार्यपरिषद सदस्यों ने भी देश के लिए शहीद होने वाले सेना के वीर जवान को अपनी सच्ची श्रद्धांजलि देते हुए दीक्षा को विशेष परीक्षा में बैठने की अनुमति दे दी।

बैठक में मिनिट्स तय होने के बाद 31 अक्टूबर 2022 को कुलसचिव डॉ. प्रशांत पुराणिक ने दिसंबर में होने वाली परीक्षा में दीक्षा को शामिल होने की अधिसूचना की है। इसके लिए अब लिंक खोलकर दीक्षा का परीक्षा आवेदन जमा कराने के बाद शेष रहे तीनों प्रश्न पत्र की परीक्षा में शमिल हो सकेगी। हालांकि इसके पहले यह सुविधा केवल विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व करने वाले खिलाड़ी, एनसीसी कैडेट, कलाकार को ही दी जाती थी।

Next Post

पीठासीन अधिकारी ने कोर्ट में मानी गलती, फिर भी असली सरपंच को नहीं सौंपा प्रभार

Wed Nov 2 , 2022
सारंगी, (सुरेश परिहार) अग्निपथ। पंचायत चुनाव में मतगणना अधिकारियों से हुई गलती कोर्ट में कबूल लेने के बाद भी असल में निर्वाचित सरपंच को अब तक अपनी कुर्सी नहीं मिली है। प्रशासन ने अब भी गलती से चुना हुआ माने गए प्रत्याशी को ही सरपंची दे रखी है। मामला पेटलावद […]