लाखों की ठगी मामले में नागपुर से पकड़ाए दंपत्ति,जेल भेजा

फ्रेंचाईसी दिलाने के नाम पर रिश्तेदार को लगाई थी 16 लाख की चपत

उज्जैन, अग्निपथ। नागपुर की एक दंपति करीब दो साल पहले रिश्तेदार से ही 16 लाख रुपए ठग कर भाग गए थे। पांच दिन पहले दर्ज केस में कोतवाली पुलिस दंपत्ति को पकडक़र लाई ओर बुधवार को जेल भेज दिया।

पुलिस रिकार्डनुसार नागपूर निवासी आशीष पुरोहित मोटर साईकिल स्पेयर पार्टस बनाने वाली कंपनी डिलाईट के इंदौर के डिस्ट्रीब्यूटर थे। पुरोहित व उसकी पत्नी मोनिका के खिलाफ 29 अक्टॅूबर को मिल्कीपूरा निवासी सविता आचार्य को 15 लाख रुपए ठगने का केस दर्ज किया गया था। मामले में एसआई सुरेश कलेश टीम के साथ नागपुर में दबिश देकर दोनों को गिरफ्तार कर लाए। प्रकरण से संबंधित दस्तावेज जब्त करने के बाद बुधवार को दोनों को कोर्ट के आदेश जेल भेज दिया।

ऐसे की थी ठगी

पुरेाहित की सविता आचार्य उनकी रिश्तेदारी है। इसका फायदा उठाकर पुरोहित दंपत्ति ने आचार्य को फ्रेंचाईसी दिलाने का झांसा दिया। भरौसे में आचार्य ने वर्ष 2020-21 में पुरोहित को करीब 15 लाख रुपए दिए। पुरोहित दंपति काफी उन्हें टालते रहे फिर इंदौर का ऑफिस बंद कर भाग गए। ठगी होने पर आचार्य ने कोतवाली में शिकायत की थी। पुलिस ने जांच के बाद केस दर्ज किया था।

इनका कहना है

रिश्तेदार से ठगी मामले में नागपूर से एक दंपत्ति को लाए। रिमांड पर लेकर पूछताछ के बाद दोनों को कोर्ट के आदेश पर जेल भेज दिया। – अमित सोलंकी टीआई,कोतवाली।

Next Post

बिल नहीं भरा.. कटेगी बिजली, ऐसा एसएमएस आए तो सावधान

Wed Nov 2 , 2022
फ्रॉड करने का नया तरीका, इंदौर के डॉक्टर दंपती भी जाल में फंसे इंदौर, अग्निपथ। प्रिय उपभोक्ता, आपकी बिजली आज रात 9.30 बजे बिजली ऑफिस द्वारा काट दी जाएगी। क्योंकि आपने पिछले महीने का बिल नहीं भरा है। तत्काल हमारे इलेक्ट्रिसिटी ऑफिसर से संपर्क करिए। मोबाइल नंबर 9877…., थैंक्यू। अंग्रेजी […]