पं. प्रदीप मिश्रा की शिवमहापुराण कथा उज्जैन में 4 अप्रैल से

उज्जैन, अग्निपथ। सुप्रसिद्ध कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा (सीहोर वाले) के श्रीमुख से शिवमहापुराण का आयोजन 4 से 10 अप्रैल 2023 तक कार्तिक मेला मैदान, बडऩगर रोड़ पर किया जाएगा।

श्री वि_लेश सेवा समिति उज्जैन के तत्वावधान में श्री शिवमहापुराण कथा का पुनीत आयोजन किया जा रहा है। इस हेतु श्री वि_लेश सेवा समिति उज्जैन के प्रमुख सेवक एवं महापौर मुकेश टटवाल, अध्यक्ष प्रकाश शर्मा द्वारा सीहोर स्थित कुबेरेश्वर धाम पहुचकर पं. मिश्रा को कथा के लिये सादर अमंत्रित करते हुए आयोजन की विस्तृत रूप से चर्चा की गई।

जिस पर पं. मिश्रा द्वारा सहमति प्रदान करते हुए उज्जैन की धर्मपारायण जनता को कथा श्रवण हेतु आमंत्रित किया गया। साथ ही कथा के लिये विधिवत अनुमति एवं स्थल हेतु कलेक्टर आशीष सिंह से भेंट कर इस भव्य एवं पुनीत कार्यक्रम की अनुमति ली है। महाकाल मंदिर पुजारी दिलीप गुरू एवं केतन माहेश्वरी उपस्थित थे।

फिल्म एक्टर मनोज जोशी ने मंगल नाथ में की पूजा

उज्जैन। विश्व प्रसिद्ध मंगलनाथ मंदिर में गुरुवार को फिल्म अभिनेता मनोज जोशी ने मंगल दोष के निवारण के लिए भात पूजन किया। इस दौरान करीब 1 घंटे से अधिक समय तक जोशी मंदिर में रहे। उज्जैन में रोजाना बड़ी संख्या में श्रद्धालु महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचते हैं। इसके साथ-साथ मंगलनाथ मंदिर में भी मंगल दोष के पूजन के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा रहता है।

पिछले महीने मंगलनाथ मंदिर में बॉलीवुड से कई फिल्मी सितारे दर्शन के लिए पहुंचे थे। इसी क्रम में प्रसिद्ध अभिनेता व रंगमंच के प्रसिद्ध कलाकार माने जाने वाले कलाकार मनोज जोशी ने परिवार के साथ मंगल नाथ मंदिर में भात पूजन अनुष्ठान करवाया। जोशी ने बाबा महाकालेश्वर और काल भैरव मंदिर के भी दर्शन किए।

Next Post

ऑनलाइन दुकान आवंटन से व्यापारियों की तौबा

Thu Nov 3 , 2022
आखिरी दिन तक केवल 52 दुकानों के टेंडर डले, तारीख आगे बढ़ाई उज्जैन, अग्निपथ। कार्तिक मेले में दुकान आवंटन की नई ऑनलाईन प्रक्रिया दुकानदारों को रास नहीं आई है। गुरूवार तक मेले की 634 दुकानों के आवंटन के लिए ऑनलाईन टेंडर बुलाए गए थे लेकिन महज 52 ही दुकानों के […]