उज्जैन, अग्निपथ। गोपाल मंदिर स्थित पुराने नगर निगम भवन के स्थान पर बहुमंजिला शापिंग कांप्लेक्स के निर्माण के लिए गुरूवार की दोपहर महापौर मुकेश टटवाल मौका मुआयना करने पहुंचे। पुराने नगर निगम भवन से जुड़े कुछ केस कोर्ट में चल रहे है। महापौर ने निगम अधिकारियों से इन सभी केस से जुड़ी जानकारी तलब की है। पिछले कई सालों से 9 करोड़ रूपए के लेन-देन से जुड़े एक विवाद की वजह से शहर के बीच स्थित बेशकीमती जमीन केवल वाहन पार्किंग के काम आ रही है।
महापौर मुकेश टटवाल ने गुरूवार की दोपहर पुराने नगर निगम भवन, रिगल टॉकीज भवन और इसके पीछे बने सिंधी साड़ी मार्केट की जगह का मुआयना किया। महापौर के निरीक्षण के दौरान महापौर परिषद के सदस्य शिवेंद्र तिवारी, रजत मेहता पार्षद प्रकाश शर्मा, गजेंद्र हिरवे भी साथ थे। महापौर ने अपर आयुक्त आदित्य नागर को निर्देश दिए है कि वे पुराने नगर निगम भवन के स्थान पर नए शापिंग कांप्लेक्स, दुकानों के सेक्टर व पार्किंग की कार्ययोजना तैयार करवाए।
पुराने नगर निगम भवन को डिस्मेंटल करने के एक ठेके का पिछले कई सालों से कोर्ट में विवाद चल रहा है। जिस फर्म को भवन डिस्मेंटल करने का ठेका दिया था, उस फर्म ने नगर निगम के विरूद्ध 9 करोड़ रूपए रिकवरी का केस लगा रखा है। यह केस सुप्रीम कोर्ट तक जा चुका है। महापौर ने अपर आयुक्त से कोर्ट केस से जुड़ी ताजा जानकारियां भी तलब की है।