उज्जैन, अग्निपथ। फ्रीगंज स्थित राजकुमार रेस्टोरेंट में गुरूवार की दोपहर आगजनी हो गई है। आग रेस्टोरेंट के किचन में लगी, आगजनी के दौरान रेस्टोरेंट पर इसे बुझाने के इंतजाम तक मौजूद नहीं थी। पड़ौस में स्थित बैंक से आग बुझाने के उपकरण लाकर आग की लपटों पर काबू पाया गया। गनीमत रही कि समय रहते आग को बुझा दिया गया।
गुरुवार दोपहर फ्रीगंज स्थित राजकुमार होटल के किचन में अचानक आग लग गई। किचन में शेफ भोजन पका रहा था, इसी दौरान चिमनी के आसपास जमें तेल ने आग पकड़ ली। देखते ही देखते आग की लपटें तेज होने लगी। आग बुझाने की कोशिश में खाना बना रहे शेफ के हाथ भी झुलस गए। आग की लपटे और धुआं जब रेस्टोरेंट की खिड़कियों से बाहर निकलने लगा तो आसपास रहने वाले परिवारों में भी हडक़ंप की स्थिति बन गई। पड़ोस में स्थित बैंक से आग बुझाने के उपकरण लाए गए और आग की लपटो पर काबू पाने की कोशिश की गई।
इसी बीच दमकल भी यहां पहुंच गई थी, हालांकि दमकल के पहुंचने से पहले ही आग पर काबू पा लिया गया था। रेस्टोरेंट में आगजन की सूचना के बाद मीडियाकर्मी भी मौके पर पहुंचे थे। घटना का कवरेज कर रहे मीडिया कर्मियों से राजकुमार होटल के संचालकों ने अभद्रता भी की और उन्हें बाहर निकालकर शटर गिरा लिए। इसी दौरान उन्होंने पीछे के रास्ते से घायल शेफ को निजी अस्पताल पहुंचाया। फायर फाइटर दिनेश सिसोदिया ने बताया कि आग से ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है।