शाम को हवलदारों को लाइन अटैच किया, सुबह फिर थाने भेज दिया

कुख्यात बदमाश ने फंसाने के लिए बोला था झूठ

उज्जैन,अग्निपथ। एक बदमाश के बयान पर एएसपी सत्येंद्र कुमार शुक्ल ने चिमनगंज थाने के दो प्रधान आरक्षकों को गुरुवार शाम लाईन भेजने के आदेश दे दिए,लेकिन शुक्रवार को सच सामने आते ही दोनों को फिर थाने भेज दिया।

दरअसल जबरिया वसूली में चिमनगंज पुलिस के हत्थे चढ़े ढांचा भवन निवासी कुख्यात बदमाश रोशन गुर्जर से एसएसपी शुक्ल ने पूछताछ की थी। इस पर गुर्जर ने बताया था कि क्षेत्र में मोंटू गुर्जर सटटा-जुआं चलाता है और प्रधान आरक्षक दिनेश सिंह बैस व आशुतोष नागर ने उसे प्रश्रय दे रखा है। जानकारी मिलते ही एसएसपी शुक्ल ने गुरुवार को वायरलेस सेट पर हीं दोनों को लाईन अटैच करने के आदेश दिए है।

नतीजतन दोनों को थाने से रीलिव भी कर दिया। दो प्रधान आरक्षकों को सजा मिलने पर सीएसपी ने रोशन के बयान की सत्यता पता की। मालूम पड़ा रोशन ने मोंटू से दुश्मनी निकालने और बैस व नागर के कारण उसकी क्षेत्र में रंगदारी नहीं चलने के कारण झूठे बयान दे दिए। सीएसपी से जानकारी मिलने पर एसएसपी शुक्ल ने शुक्रवार सुबह दोनों को पुन: लाइन से थाने में पोस्ट कर दिया।

Next Post

6 नवंबर से शुरू होगा शहर के दूसरे क्लॉक टॉवर का निर्माण

Fri Nov 4 , 2022
उज्जैन, अग्निपथ। शहर के दूसरे क्लॉक टॉवर के निर्माण का काम रविवार से आरंभ हो जाएगा। हरिफाटक ओवर ब्रिज के नजदीक बनने वाले 80 फिट उंचाई के क्लॉक टॉवर के निर्माण के लिए रविवार (6 नवंबर) को भूमिपूजन किया जाएगा। उच्चशिक्षा मंत्री डा. मोहन यादव टॉवर निर्माण कार्य का शुभारंभ […]