परिवार ने बताया इंदौर की बेटी को क्यों भाए संगीतकार मिथुन
इंदौर, अग्निपथ। प्रेम रतन धन पायो…चाहूं मैं या ना जैसे हिट गाने देने वाली इंदौर में जन्मी प्लेबैक सिंगर पलक मुच्छल 6 नवंबर को शादी करने जा रही हैं। उनकी शादी की तैयारी को लेकर मीडिया से बात करते हुए परिवार ने बड़ी दिलचस्प बातें बताई। यह भी बताया कि परिवार को पलक के लिए क्यों पसंद आ गए संगीतकार मिथुन।
पलक की शादी बॉलीवुड सिंगर व म्यूजिक कंपोजर मिथुन शर्मा से मुंबई के फाइव स्टार होटल में होगी। मां ने बताया कि संगीतकार लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल की जोड़ी के प्यारेलाल के यहां से रिश्ता आया था, हमने तुरंत हां कर दी। पलक और उनके परिवार को ऐसा लडक़ा चाहिए था जो ना ड्रिंक करता हो, ना ही नॉनवेज खाता हो। बस, इसलिए प्यारेलाल के भाई के बेटे मिथुन तुरंत पसंद आ गए।
शादी में शामिल होने जा रहे करीबी रिश्तेदारों ने बताया कि शादी राजस्थानी परंपरा से होगी। पूरे कैंपस को राजस्थानी ट्रेडिशन के हिसाब से ही डेकोरेट कराया जा रहा है। फेरे के बाद मेहमानों को मालवा के मशहूर दाल-बाफले, लड्डू परोसे जाएंगे।
9 साल के अफेयर के बाद शादी
मिथुन ख्यात संगीतकार प्यारेलाल के भतीजे हैं। पलक और मिथुन की नजदीकियां 2013 में आई फिल्म आशिकी-2 से बढऩे लगी थी। 9 साल के अफेयर के बाद दोनों परिवार ने सहमति से शादी करने का फैसला किया। नजदीकी रिश्तेदारों ने बताया कि रिश्ता खुद प्यारेलाल परिवार की ओर से आया था। हमें जिस तरह का लडक़ा चाहिए था वो सभी गुण मिथुन और उनके परिवार में हैं, इसलिए पलक और उनके परिवार ने शादी के लिए हां कह दी।
शादी में म्यूजिक और बॉलीवुड हस्तियां
पलक और मिथुन दोनों के परिवार वाले इस रिश्ते से बेहद खुश हैं। दोनों ही बड़ी बेसब्री के साथ शादी की तैयारियों में जुट गए हैं। म्यूजिक इंडस्ट्री समेत बॉलीवुड इंडस्ट्री की हस्तियां शादी में शिरकत करेंगी। पलक और मिथुन मुंबई में शादी करेंगे। दोनों का रिसेप्शन भी मुंबई में ही रखा जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार साल के अंत में कपल हनीमून के लिए काम से थोड़ा ब्रेक लेगा।