अग्रसेन भवन में लाखों रुपए की ठगी

बुकिंग के बहाने जयपुर के नीरज सामरिया ने ठग लिए यात्रियों से लाखों रुपए

उज्जैन, अग्निपथ। पटनी बाजार स्थित मोदी की गली में अग्रवाल समाज का अग्रसेन भवन के नाम से यात्रिका बनी हुई है इस यात्रीका में बाहर से आए यात्रियों एवं दर्शनार्थियों के ठहरने के लिए यात्रा डॉट कॉम के माध्यम से बुकिंग की जाती है किंतु पिछले कई माह से जयपुर के नीरज सांमरिया ने गूगल पर फर्जी अकाउंट बनाकर लोगों से ठगी शुरू कर दी और लाखों रुपए विभिन्न यात्रियों से ठग लिए।

अग्रवाल पंचायत न्यास के अध्यक्ष विजय अग्रवाल ने बताया कि घटना की जानकारी लगने पर महाकाल थाने में आवेदन देकर पुलिस को अवगत कराया वही उनके निर्देश पर साइबर क्राइम पहुंच कर वहां पर भी ठगाए लोगों के मोबाइल पर फुटेज एवं आवेदन देकर इस ठगी के बारे में सभी अधिकारियों को अवगत कराया गया किंतु आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई इसी कारण लगातार ठगी हो रही है। यात्रियों से फर्जी अकाउंट नंबर पर किसी से 10,000 किसी से 15,000 किसी से 20,000 किसी से 40,000 किसी से 25,000 किसी से 3000 इस तरह से रुपए डलवा कर ठगा गया।

यात्री अग्रसेन भवन पर आकर विवाद करता है, अभी भी यात्रियों को प्रतिदिन ठगा जा रहा है लुटे हुए लोग अग्रवाल भवन आकर विवाद करते हैं। साइबरक्राइम वालों को नाम पता मोबाइल नंबर बैंक का अकाउंट नंबर तक दे दिए हैं ठग जयपुर के शिवाजी नगर नीरज सांमरिया के नाम से निवास करता है। एचडीएफसी में बैंक अकाउंट है जिसका नंबर 501 20 56 256 5613 है इसका आईएफसी कोड एचडीएफसी 00 00966 सारी जानकारियां साइबर वालों को पुलिस को देने के बावजूद भी अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है।

विजय अग्रवाल ने जिला पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र शुक्ल से मांग की है कि सारे तथ्य सारे साक्ष्य देने के बाद भी आरोपियों को नहीं पकड़ा जा रहा है इस कारण से ठग लगातार ठगी कर रहे हैं प्रतिदिन यात्रियों से फर्जी अकाउंट में पैसे डलवा रहे हैं अब तक आरोपी लाखों रुपए की ठगी कर चुका है और यह निरंतर जारी है ऐसे में इन अपराधियों को तत्काल पकड़ा जाना चाहिए। जिससे की अन्य दर्शनार्थियों यात्रियों को ठगे जाने से रोका जा सकेगा मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस द्वारा कार्यवाही नहीं किए जाने पर आने वाले समय में अग्रवाल समाज को आंदोलन की राह पकडऩा होगी।

Next Post

पिस्टल दिखाकर कलेक्शन एजेंटों से छीना रुपयों से भरा बेग

Sat Nov 5 , 2022
मक्सीरोड पर हुई लूट, चेहरे पर कपड़ा बांधे थे 3 बदमाश उज्जैन, अग्निपथ। कलेक्शन कर लौट रहे निजी फायनेंस कंपनी के 2 एजेंटो को रास्ते में तीन बदमाशों ने पिस्टल दिखाकर रोका और 1 लाख 68 हजार रुपयों से भरा बेग लूट लिया। मक्सीरोड पर हुई लूट के बाद पंवासा […]