मेट उपलब्ध कराने की उठाई मांग
तराना, अग्निपथ। मध्य प्रदेश के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य पर तराना में खेल युवा कल्याण विभाग द्वारा कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें तराना तहसील के 19 वर्ष से कम की बालक बालिकाओं की टीम ने भाग लिया। प्रतियोगिता में बालक वर्ग में विजेता आजाद क्लब तराना को पुरस्कृत करने के लिए जब बुलाया गया तो कप्तान ने विधायक का एक साल पुराना किया वादा याद दिलाते हुए उसे पूरा करने की मांग उठाई। ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष के मांग पूरा करने का आश्वासन देने के बाद विजेता टीम ने पुरस्कार की ट्रॉफी ली।
स्पर्धा में बालक वर्ग में आजाद क्लब ने विजेता का खिताब हासिल किया था। जबकि विवेकानंद क्लब कनार्दी उपविजेता रहा। बालिकाओं में देव शक्ति डिफेंस अकादमी की टीम विजेता रही और शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उपविजेता रही। विजेताओं को ट्रॉफी ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष गजराज सिंह, जनपद सदस्य कप्तान सिंह, शहर कांग्रेस अध्यक्ष पवन बारोठ, वार्ड नंबर 10 के पार्षद राजेश मालवीय, कांग्रेस खेल प्रकोष्ठ के अध्यक्ष राकेश मालवीय उपस्थित थे। जब बालक वर्ग की विजेता टीम को शील्ड देने के लिए बुलाया गया तो कप्तान ऋषि शर्मा ने बोला कि एक वर्ष पूर्व हमारी टीम विधायक ट्रॉफी में 56 टीमों को हराकर विजेता रही थी।
तब विधायक महेश परमार ने आज़ाद क्लब को मेट देने की कही थी। आज भी हम सारी टीमों को हरा कर विजेता रहे मगर हमारे पास मेट नहीं। बाकी गांव में मेट दे रखी है जहां इनका उपयोग नहीं हो रहा। दूसरों को मेट को दे रखी उससे हमे कोई मतलब नहीं परन्तु हमारी प्रैक्टिस करने के लिए हमें मेट दी जाए क्योंकि हम इसके सही हकदार हैं। इस पर ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष गजराज सिंह ने मेट देना का वादा किया। पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का संचालन बलवीर सिंह खेल युवा समन्वयक ने किया। आभार ब्लॉक स्पोर्ट्स प्रभारी अबरार खान ने माना।
फटे जूतों और बगैर मेट प्रेक्टिस कर बने विजेता
आजाद क्लब में शानदार प्रदर्शन ऋषि शर्मा, तरुण राजावत, मनीष परिहार, अंकित ,केशव चौहान, लाखन कोदिया, निर्मल गुर्जर, गोविंद ,आर्यन, प्रतीक भारद्वाज, संदीप गुर्जर, अमन, निकेंद्र सिंह, का शानदार प्रदर्शन रहा। टीम के कोच लियाकत अली का कहना है कि बच्चों के पास फटे हुए जूते और बिना मेट के तराना का नाम रोशन कर रहे हैं अगर इनको मेट मिल जाती है और अन्य सुविधा मिल जाती है तो यह पूरे देश में तराना का नाम रोशन करेंगे।