बारात की बस की चपेट में आए बेटे की मौत, मां घायल

उज्जैन, अग्निपथ। हरिफाटक ओवर ब्रिज के पास शनिवार देर रात एक सडक़ हादसे में 12 साल के एक बच्चे की मौत हो गई है। हादसे में उसकी मां भी गंभीर रूप से घायल हुई है। दोनों ही एक विवाह समारोह में शामिल होने उज्जैन आए थे। बारात की जिस बस से वे शाजापुर से उज्जैन पहुंचे, उसी बस की चपेट में आने से यह हादसा हो गया।

महाकाल पुलिस के मुताबिक यह घटनाक्रम शनिवार देर रात का है। हादसे में मारे गए बालक का नाम आरिश पिता गुलाम रसूल उम्र 12 साल निवासी ग्राम छीपा बड़ौद जिला बारां राजस्थान है। आरिश की मां आसमां भी बस की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हुई है। आरिश, अपनी मां आसमां और पिता गुलाम रसूल के साथ बेगमबाग पक्की कॉलोनी में रहने वाले रिश्तेदार फरहान शेख की शादी में शामिल होने उज्जैन आया था। शनिवार सुबह सभी लोग इमरान ट्रेवल्स की बस में सवार होकर फरहान की बारात के साथ शाजापुर गए थे। देर रात यह बारात दुल्हन लेकर वापस उज्जैन पहुंची।

बस चालक ने बस को हरिफाटक ब्रिज के नजदीक खड़ा किया और बारात की सवारियां नीचे उतारना लगा। सवारियां बस से नीचे उतर रही थी, इसी दौरान चालक ने बस को आगे बढ़ा दिया। बस के आगे खड़ा आरिश पहियों की चपेट में आ गया, उसकी मां को भी टक्कर लगी। आसमां को एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है। शादी के माहौल में हुई इस दुर्घटना ने सभी को हतप्रभ कर दिया।

परिजनों के आग्रह पर पुलिस ने देर रात ही बालक आरिश के शव का पोस्टमार्टम करवाया और उसे परिजनों के सुपूर्द कर दिया। आरिश के शव को परिजन अपने साथ गांव राजस्थान ले गए है। महाकाल पुलिस ने इस मामले में आरोपी बस चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।

Next Post

आधी रात को पालकी में श्री द्वारकाधीश से मिलने गोपाल मंदिर पहुंचे भगवान महाकाल

Sun Nov 6 , 2022
बिल्वपत्र की माला भेंट कर हर ने हरि को सौंपा सृष्टि का भार उज्जैन, अग्निपथ। वैकुंठ चतुर्दशी पर रविवार को रात 11 बजे विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर से हरिहर मिलन की सवारी गोपाल मंदिर पहुंची। भगवान महाकाल (हर) ने श्री द्वारकाधीश (हरि) को सृष्टि का भार सौंपने के लिये […]