संडे को महाकाल लोक देखने उमड़ी भीड़,लाइन पुल तक पहुंची

पुलिस चौकी ने महाकाल मंदिर के अधिकारियों से संपर्क किया तो नहीं उठाया किसी ने फोन

उज्जैन, अग्निपथ। विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर का प्रकल्प महाकाल लोक में रविवार की शाम को इतनी अधिक भीड़ उमड़ी कि इसकी लाइन पुल तक पहुंच गई। गनीमत रही कि पुलिस चौकी ने अपने विवेक से गेट खोला और श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को महाकाल में प्रवेश दिया।

आश्चर्य की बात है कि महाकालेश्वर मंदिर के अधिकारियों को पुलिस चौकी से गेट खोलने के लिये फोन किया गया। लेकिन किसी ने भी फोन नहीं उठाया। इधर नगर निगम श्रद्धालुओं के प्रसाद को अपनी बपौती मानते हुए प्रतिदिन इसे उठाकर ले जा रही है। जबकि महाकाल लोक महाकालेश्वर मंदिर को हैंडओव्हर हो गया है।

रविवार को शाम को श्रद्धालुओं की भारी भीड़ महाकाल लोक और भगवान महाकालेश्वर के दर्शन के लिये उमड़ी। भीड़ इतनी अधिक थी कि लाइन पुल तक पहुंच गई थी। यहां पर केएसएस कंपनी के 3, दो सादा गार्ड, पुलिस चौकी के 6, एक गेट निरीक्षक और अन्य इस तरह से कुल 14 सुरक्षाकर्मी त्रिवेणी संग्रहालय के पास स्थित महाकाल लोक के मुख्य प्रवेश द्वार पर तैनात थे। महाकालेश्वर मंदिर की ओर से मुख्य प्रवेश द्वार से प्रवेश को रोक दिया गया था।

भीड़ बढ़ती देखकर पुलिस कर्मियों ने महाकालेश्वर मंदिर के अधिकारियों को फोन किया तो फोन किसी ने भी नहीं उठाया। इसकी सूचना पुलिस चौकी प्रभारी आशा सोलंकी को दी गई तो उन्होंने भी मंदिर के अधिकारियों को फोन लगाया लेकिन रविवार होने के कारण संभवत: अधिकारियों ने फोन उठाना उचित नहीं समझा। आखिरकार पुलिस चौकी प्रभारी ने निर्णय लेते हुए महाकाल लोक का मुख्य प्रवेश द्वारा श्रद्धालुओं के लिये खोल दिया।

मोबाइल पर बैन नहीं तो कैमरे पर बैन क्यों

पुलिस कर्मियों के सामने बड़ी ही विचित्र स्थिति पैदा हो रही है। एक ओर जहां महाकाल लोक में मोबाइल ले जाना प्रतिबंधित नहीं है, वहीं कैमरे आदि ले जाने पर प्रतिबंध का हवाला दिया जा रहा है। केएसएस कंपनी के सुरक्षाकर्मी कुछ ज्यादा ही अलर्ट मोड पर हैं। उन्होंने गुजरात से आये 6-7 श्रद्धालुओं को कैमरे के साथ महाकाल लोक में प्रवेश नहीं करने दिया। उन्होंने पुलिस से गुजारिश की तो सुरक्षाकर्मी सुरक्षा का हवाला देते रहे।

फूल प्रसाद को लेकर विवाद

महाकाल लोक में प्रवेश करने वाले श्रद्धालुओं का नारियल-चिरोंजी प्रसाद आदि मुख्य प्रवेश द्वारा पर ही रखवा लिया जा रहा है। लेकिन इसका फायदा उठाते हुए नगरनिगम के कर्मचारी यहां पर रखा प्रसाद उठाकर ले जा रहे हैं। अपना प्रसाद तय स्थान पर नहीं देखकर श्रद्धालु पुलिस कर्मी और सुरक्षाकर्मियों से विवाद कर रहे हैं। जबकि महाकाल लोक महाकालेश्वर मंदिर के हैंडओव्हर हो गया है।

Next Post

न्यूरोलॉजिस्ट और पत्नी ने लगाए एक-दूसरे पर आरोप

Sun Nov 6 , 2022
उज्जैन अग्निपथ। शहर में दो स्थानों पर क्लिनिक संचालित करने वाले न्यूरोलाजिस्ट डा. अरूण पी. सिन्हा और उनकी धर्मपत्नी डा. चित्रा सिन्हा ने रविवार को एक दूसरे पर गंभीर आरोप लगाए है। दोनों ने एक-दूसरे के खिलाफ पुलिस को भी शिकायत की है। पिछले लगभग एक सप्ताह से डॉक्टर दंपत्ति […]