मध्यप्रदेश में सर्वाधिक टैक्स जमा करने पर मुख्यमंत्री ने किया सम्मान
उज्जैन, अग्निपथ। जिले के वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व विधायक वीरेंद्र सिंह सिसोदिया का भोपाल में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा सम्मान कर उन्हें मध्यप्रदेश का प्रतिष्ठित भामाशाह अवार्ड प्रदान किया है। रविंद्र भवन के हंसध्वनि सभागार में आयोजित समारोह के दौरान श्री सिसोदिया और उनकी कंपनी के पदाधिकारियों को 5 लाख रूपए राशि का चेक प्रदान प्रथम पुरूस्कार के रूप में प्रदान किया गया है।
मध्यप्रदेश सरकार द्वारा हर साल सर्वाधिक कर जमा कराने वाले कारोबारियों को प्रतिष्ठित भामाशाह अवार्ड प्रदान कर सम्मानित किया जाता है। वर्ष 2021-22 के लिए 5 अलग-अलग श्रेणियों में मध्यप्रदेश के 10 सबसे बड़े करदाता कारोबारियों को सम्मानित किया गया है। समारोह के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने डेढ करोड़ से 50 करोड़ के बीच कारोबार करने वाली कंपनियों की श्रेणी में उज्जैन की “क्षिप्रा एंड कम्पनी प्राइवेट लिमिटेड ” को सर्वाधिक कर जमा करने पर प्रथम पुरस्कार भामाशाह अवार्ड और 5 लाख की धनराशि का चेक प्रदान किया गया। इस अवसर पर प्रदेश के वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा भी उपस्थित थे।
उज्जैन संभाग में भामाशाह अवार्ड के अंतर्गत प्रथम पुरूस्कार प्राप्त करने वाली शिप्रा एंड कंपनी पहली कंपनी है। इस कंपनी के संचालक पूर्व विधायक श्री वीरेंद्र सिंह सिसोदिया, कंपनी की प्रबंध संचालक श्रीमती अनिता सिसोदिया, कार्यकारी संचालक श्री कृष्णराज सिंह सिसोदिया भी उपस्थित थे।
इस अवसर पर कम्पनी की प्रबंध संचालक श्रीमती अनिता सिसोदिया एवं कम्पनी के कार्यकारी संचालक कृष्णराज सिंह सिसोदिया भी विशेष रूप से उपस्थित थे। कंपनी की इस उपलब्धि पर वीरेंद्र सिंह सिसोदिया ने अपनी कंपनी के साथियों कर सलाहकार मनोज गुप्ता व प्रबंधक वित्त एवं वित्तीय लेखा जोखा गोपाल पोरवाल सहित कंपनी के सभी कर्मचारियों के प्रति आभार व्यक्त किया। उल्लेखनीय है कि क्षिप्रा एंड कम्पनी को चौथी बार यह पुरस्कार प्राप्त हुआ है।