पिकअप चुराकर भाग रहे दो बदमाशों को पकड़ा, पूछताछ में कबूली वाहन चोरी

चोरी के 6 वाहन जब्त

धार, अग्निपथ। अमझेरा में लगातार हो रही वाहन चोरी की घटना के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। बीते दो माह में हुई वारदातों में शामिल दो बदमाशों ने पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह दोनों बदमाश दो दिन पूर्व अमझेरा से एक पिकअप चुराकर भाग रहे थे, जिन्हें घेराबंदी कर पुलिस ने पकड़ा। इनकी निशानदेही पर पुलिस ने चोरी किए छह वान जब्त किए हैं। अमझेरा पुलिस ने सोमवार को मामले का खुलासा किया है।

5 नवंबर की रात 4 बजे अंबिका चौराहा अमझेरा निवासी छोटे खां की पिकअप (एमपी-09-केडी-1333) को घर के बाहर से बदमाश चुराकर ले गए थे। मुखबिर से वाहन के अमझेरा से जीराबाद जाने की जानकारी मिलने पर अमझेरा पुलिस ने वाहन का पीछा किया और रोकने का प्रयास किया। ग्राम झीरण पुलिया के पास पीकअप वाहन को छोडकऱ दो व्यक्ति उतरकर भागने लगे। पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों आरोपियों को पकड़ लिया। इनमें जगदीश पिता हुकुम मुवेल निवासी टोनगांव व भेरूसिंह शोभाराम कनेल निवासी उदियापुर मनावर शामिल है। साथ ही पिकअप को भी जब्त कर ली।

ये वारदात कबूल

  • 7 अक्टूबर को शीतला माता मंदिर के पास अमझेरा से इदरिश युनूस पिता मोहम्मद अली बागवान की पिकअप क्रमांक एमपी-11-जी-1530 को चोरी करने की बात भी पुलिस को बताई।
  • 2 अगस्त को सुल्तानपुरा गोंदीखेड़ा गिट्टी खदान से फरियादी रमेशचंद्र पिता लक्ष्मणसिंह लश्करी निवासी मगजपुरा थाना कोतवाली की ट्रैक्टर ट्राली चोरी करना भी स्वीकार किया।
  • 4 नवंबर को कड़दा फाटा से एक बाइक व धार से एक पल्सर चोरी करने की भी घटना कबूली है।

चुराए हुए वाहन जब्त

पुलिस ने पूछताछ के बाद बदमाशों ने पिकअप क्रमांक एमपी 09 केडी 1333 सहित ट्रैक्टर-ट्रॉली, पिकअप क्रमांक एमपी 11 जी 1530 व दो बाइक बरामद कर ली है। इन वाहनों की कीमत 13 लाख रुपए से अधिक बताई जा रही है। ये सभी चोरियां अमझेरा थानाक्षेत्र में बीते माह में हुई थी। इस कारण अमझेरा पुलिस के लिए बड़ी सफलता हाथ लगी है। इस कार्रवाई में टीआइ अमझेरा सीबी सिंह, एसआइ राजेंद्रसिंह सिंगोड़, एसआइ प्रशांत पास, आरक्षक राहुल मंडलोई, रामगोपाल, लालसिंह, अशोक की सराहनीय भूमिका रही।

Next Post

पुलिस ने गुम हुए 40 मोबाइल फोन लोगों को लौटाए

Mon Nov 7 , 2022
ऑनलाइन ठगी का शिकार लोगों को दोबारा मिले 2.62 लाख धार, अग्निपथ। पुलिस की जिला साइबर सेल की टीम ने अलग-अलग वक्त पर गुम हुए 40 मोबाइल फोन जब्त कर इनके असली मालिकों को लौटाए। वहीं ऑनलाइन ठगी के पीडि़तों के खातों से गायब करीब पौने दो लाख रुपए भी […]