ऑनलाइन ठगी का शिकार लोगों को दोबारा मिले 2.62 लाख
धार, अग्निपथ। पुलिस की जिला साइबर सेल की टीम ने अलग-अलग वक्त पर गुम हुए 40 मोबाइल फोन जब्त कर इनके असली मालिकों को लौटाए। वहीं ऑनलाइन ठगी के पीडि़तों के खातों से गायब करीब पौने दो लाख रुपए भी संबंधितों के खातों में वापस कराई गई।
एसपी ऑफिस में सोमवार को प्रेसवार्ता के दौरान एसपी आदित्य प्रताप सिंह ने साइबर सेल द्वारा गुम हुए मोबाइल ढूंढकर उनके मालिकों को सौंपे। करीब साढ़े 6 लाख रुपए कीमत के इन 40 मोबाइल फोन में से कुछ सोमवार को एसपी सिंह ने उनके मालिकों को लौटाए। साइबर सेल के आरक्षक सर्वेश सिंह चौहान, प्रशांतसिंह चौहान, शुभम शर्मा, आदर्शसिंह रघुवंशी, विवेक पांचाल की मेहनत से यह उपलब्धि मिली। इस दौरान एएसपी देवेंद्र पाटीदार व साइबर सेल डीएसपी नीलेश्वरी डावर भी मौजूद थी।
6 के खातों में वापस आई मेहनत की कमाई
इसके अलावा साइबर सेल द्वारा ऑनलाइन ठगी का शिकार हुए पीडि़तों को भी दोबारा रकम लौटाई है। ये वे लोग है जो साइबर फ्रॉड के शिकार हुए है। इस तरह के 6 पीडि़तों को उनके अकाउंट से उड़ाई गई 2 लाख 62हजार 818 रुपए की रकम दोबारा खातों में जमा करवाई है। इससे लोगों को उनकी मेहनत का पैसा वापस मिला है।
बालक-बालिकाओं को दोबारा मिला परिवार
इसके अलावा साइबर सेल की मदद से मुस्कार अभियान के तहत बालक-बालिकाओं को ढूंढने में भी काफी मदद मिली है। जिले में 1 जनवरी से 31 अक्टूबर तक कुल 477 बालक-बालिकाओं की गुमशुदगी दर्ज हुई है। इसमें से साइबर सेल ने मोबाइल नंबर की सीडीआर और लोकेशन के आधार पर 123 बालक-बालिकाओं को ढूंढकर दोबारा परिवार से मिलवाया है।