तेज रफ्तार कार गुमटी को टक्कर मारकर खेत में पलटी, मासूम बालक की मौत

4 घायल, तेज स्पीड में ब्रेक लगाने से हुआ हादसा

धार, अग्निपथ। लेबड-मानपुर हाईवे पर सोमवार शाम करीब 5 बजे एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सडक़ किनारे लगी गुमटी सहित एक ठेले को टक्कर मारते हुए खेत में जाकर पलट गई। हादसे में ठेले पर खड़े एक मासूम बच्चे की मौत हो गई है। वहीं कार सवार सहित ठेले पर मौजूद महिला को चोट आई है। क्षेत्र से गुजर रहे पुलिसकर्मियों ने घायलों को देखा व अपने निजी वाहन से लेकर धार जिला अस्पताल पहुंचे, जहां घायलों को प्राथमिक उपचार दिया गया।

पुलिस के अनुसार स्वीफ्ट डिजाईर कार (जीजे-17 बीएच-0313) में एक युवक सहित दो युवतियां इंदौर से अपने घर थांदला की ओर जा रहे थे। तभी रास्ते में कार की गति अधिक होने के कारण अचानक संतुलन बिगड़ा और कार अनियंत्रित होकर पहले रोड किनारे लगे ठेले को टक्कर मारते हुए गुमटी से टकराकर खेत में जाकर पलट गई। घटना के दौरान फल विक्रेता सीमा पति श्रवण व उसके मासूम बेटे नैतिक को गंभीर चोट आई थी। दोनों गंभीर स्थिति में धार निजी वाहन से पुलिसकर्मी लेकर आए थे, जहां पर नैतिक की मौत हो गई है।

साथ ही महिला सीमा को भर्ती कर लिया गया हैं। कार सवार तीन लोगों शिवम पिता विनोद, सोनू पिता संतोष व नैना पिता संतोष को हल्की चोट आने के कारण सिर्फ उपचार ही दिया गया है। कार पलटने के कारण बडी संख्या में लोग मौके पर एकत्रित हो गए तथा कार सवार लोगों को मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया।

स्कूल की छुटटी के कारण मां के साथ था बेटा

हादसे के दौरान बच्चें की मौत के कारण महिला सीमा का रो-रोकर बुराहाल है। घायल सीमा के अनुसार तीन बेटियों का एकलौता भाई नैतिक था, आज स्कूल में बड़े बच्चों की परीक्षा होने के चलते छुटटी होने के चलते दुकान पर लेकर आ गई थी। ठेले के आसपास ही बेटा खेल रहा था, तभी अचानक तेजगति से कार आई व टक्कर मार दी। अस्पताल में आकर मालुम हुआ कि नैतिक की मौत हो गई है। इधर पुलिस वाहन चालक को हिरासत में लेकर अपने साथ गई है।

Next Post

महू-नीमच फोरलेन स्थित ढाबे के सामने से पकड़ा कंटेनर, 52 लाख की शराब जब्त

Mon Nov 7 , 2022
चेंबर बनाकर छुपा रखी थी 275 शराब की पेटिया धार, अग्निपथ। आबकारी विभाग ने जिले के बदनावर में बड़ी कार्रवाई की है। बदनावर के प्रतीक ढाबे के सामने एक कंटेनर को पकड़ा है। इसमें से आबकारी ने 52 लाख रुपए की शराब बरामद की है। बताया जा रहा है कि […]