अशोक कुमार मिश्र बने पश्चिम रेलवे के जीएम

उज्जैन, अग्निपथ। भारतीय रेलवे यांत्रिक इंजीनियरिंग सेवा के वरिष्ठ अधिकारी अशोक कुमार मिश्र ने सोमवार को पश्चिम रेलवे के जीएम (महाप्रबंधक) का पदभार ग्रहण कर लिया है। पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक के पद पर पदस्थापन से पूर्व आप उत्तर पूर्व रेलवे, गोरखपुर में अपर महाप्रबंधक पद पर कार्यरत थे।

श्री मिश्र ने 1983 के स्पेशल क्लास रेलवे अपरेंटिस बैच के माध्यम से भारतीय रेलवे यांत्रिक इंजीनियरिंग सेवा में प्रवेश किया। आपकी पहली नियुक्ति पश्चिम रेलवे में सहायक कारखाना प्रबंधक (मरम्मत), दाहोद के पद पर हुई थी। श्री मिश्र ने पश्चिम रेलवे, आरडीएसओ और उत्तर रेलवे में विभिन्न पदों की जिम्मेदारियों का सफलतापूर्वक निर्वहन किया।

आपने भावनगर में मंडल यांत्रिक इंजीनियर (कैरेज और वैगन), मंडल यांत्रिक इंजीनियर (डीजल), वटवा और वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर, वडोदरा के पदों पर कार्य किया है। आप कोटा मंडल में सीनियर ईडीपीएम और उप मुख्य यांत्रिक इंजीनियर (मरम्मत) के पद पर भी कार्य कर चुके हैं। श्री मिश्र को उत्तर मध्य रेलवे में मुख्य रोलिंग स्टॉक इंजीनियर, अपर मंडल रेल प्रबंधक/प्रयागराज, मुख्य मोटिव पावर इंजीनियर/डीजल तथा मंडल रेल प्रबंधक/झांसी और पूर्व मध्य रेलवे में प्रमुख मुख्य यांत्रिक इंजीनियर जैसे महत्वपूर्ण पदों पर कार्य करने का गहन अनुभव प्राप्त है।

Next Post

कचरे की कालाबाजारी में कूदे नेता; नगर निगम के प्लांट से खरीदा जा रहा था प्लास्टिक

Tue Nov 8 , 2022
महापौर ने चोरी पकड़ी तो बगले झांकने लगे अधिकारी उज्जैन, अग्निपथ। क्या आप जानते है आपके घर से निकलने वाले कचरे से कुछ लोग लाखों-करोड़ो रूपए बनाने में जुटे है। कचरे का कारोबार इतना बड़ा हो गया कि इसमें अब कालाबाजारी और कचरे की चोरी भी होने लगी है। हद […]