उज्जैन, अग्निपथ। दिनदहाड़े घर में चोरी को लेकर मकान मालिक ने पड़ोसी के घर आए रिश्तेदार पर शंका जताई है। पुलिस ने मामला दर्ज किया है। एक टीम तलाश में शाजापुर भेजी जाएगी।
पंवासा थाना पुलिस ने बताया कि हजारी हनुमान मंदिर के पास इंद्रराज पिता पुरूषोत्तम रहता है। सुबह वह अपने काम पर चला गया था। दिन में उसकी पत्नी घर से कुछ दूरी पर बच्चों को स्कूल छोडऩे गई थी। उस दौरान दरवाजा खुला हुआ था। जब वापस लौटी तो उसने घर के बाहर पड़ोसी के यहां आए रिश्तेदार विक्रमसिंह राजपूत को खड़ा देखा। दूसरे दिन जब इंद्रराज की पत्नी ने अलमारी खोली तो उसमें रखा मंगलसूत्र, चांदी का कंदौरा और सोने की अंगूठी गायब पाई। पहले घर में तलाश की गई, जब आभूषण नहीं मिलने तो पड़ोसी के रिश्तेदार पर शंका हुई।
पता करने सामने आया कि वह तो कल दोपहर में ही चला गया था। संदेह के आधार पर इंद्रराज और उसकी पत्नी थाने पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई। संदेह के आधार पर विक्रमसिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में लिया गया है। पुलिस को कहना था कि युवक को बुलाया गया है, अगर नहीं आता है तो उसकी गिरफ्तारी के लिये टीम शाजापुर भेजी जाएगी।
10 दिन बाद दर्ज किया प्रकरण
पंवासा थाना क्षेत्र के कस्तूरीबाग में रहने वाले वाले मनोज पिता चेतनप्रसाद पांडे के मकान में 29 अक्टूबर को चोरी होना सामने आया था। पुलिस ने सूचना मिलने के बाद जांच की थी, लेकिन मामले में प्रकरण दर्ज नहीं किया था। 10 दिन बाद मंगलवार को मनोज पांडे की ओर से प्रकरण दर्ज कर जांच का आश्वासन दिया गया है। पंवासा पुलिस के अनुसार परिवार शहर से बाहर गया था। आने पर चोरी गये सामान का आंकलन होने पर प्रकरण दर्ज किया गया है। चोरों ने घर से एलईडी टीवी, होम थियेटर, चांदी की पायजेब, मिक्सर, 4 हजार रुपये नगद चोरी किये है।