उज्जैन, अग्निपथ। पुरानी रंजीश में मंगलवार सुबह रेलवे फाटक पर चार बदमाशों ने युवक को घेर लिया है और चाकू से हमला कर दिया। युवक को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है।
जयसिंहपुरा में रहने वाला मिथुन पिता दरयावसिंह (26) फ्रीगंज मंडी में सब्जी की दुकान लगाता है। सुबह वह घर से रेलवे फाटक से दुकान जाने के लिये निकल रहा था। उसी दौरान गोविंद, विजय बरगुंडा, भूरा और इंदर चौधरी ने उसे घेर लिया और चाकू से हमला किया। चार चाकू लगने से मिथुन गंभीर घायल हो गया। बदमाश मौके से भाग निकले। आसपास के लोगों ने चाकूबाजी की सूचना पुलिस को दी और घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया।
बताया जा रहा है कि कुछ साल पहले नीलगंगा कलाली में हुई हत्या को लेकर घायल और हमलावरों के बीच रंजीश चली आ रही थी, जिसके चलते हमला किया गया है। मामले में पुलिस ने घायल के बयान दर्ज कर केस दर्ज किया है। हमलावर महाकाल क्षेत्र के रहने वाले है, जिनकी तलाश की जा रही है।
ग्रामीणों ने पकड़ा था, पुलिस तलाश नहीं पाई
उज्जैन, अग्निपथ। खेत से पानी की मोटर चोरी करते एक बदमाश को ग्रामीणों ने पकड़ लिया था। 2 बदमाश भाग निकले थे। पुलिस 2 दिन बाद भी दोनों का पता नहीं लगा पाई है।
घट्टिया तहसील के ग्राम पिपल्या बिछा में रविवार रात तोपसिंह राजपूत के खेत में लगी पानी की मोटर और केबल चोरी करने तीन बदमाश पहुंचे थे। ग्रामीणों को पता चला तो घेराबंदी की गई। एक को पकड़ लिया गया। दो मौके से भागने में सफल हो गये थे। पकड़े गये बदमाश को घट्टिया पुलिस ने हिरासत में लेकर मामले में तोपसिंह की शिकायत पर मामला दर्ज कर पूछताछ के लिये बदमाश को पानबिहार चौकी पुलिस को सौंपा था। बदमाश ने अपना नाम निलेश और फरार हुए साथी अर्जुन और रवि होना बताए थे। तीनों पंवासा मक्सीरोड के रहने वाले है।
निलेश ने कबूल किया था कि अर्जुन और रवि काफी समय से खेतों से मोटर और केबल चोरी करने का काम कर रहे है। वह पहली बार ही साथ आया था। फरार बदमाशों की जानकारी मिलने पर 2 दिन बाद भी पुलिस गिरफ्तार नहीं कर पाई है। मामले में चौकी प्रभारी एसआई राहुल चौहान का कहना था कि प्रयास किये जा रहे है। गिर त में आने पर मोटर चोरी की कुछ ओर वारदातों का खुलासा हो सकता है। एक टीम पंवासा भेजी जाएगी।