महाकाल लोक की खूबसूरती में दाग लगना शुरू

फोटो खिंचवाने मूर्तियों के स्टैंड पर चढ़ रहे भक्त, वाटर कूलर भी तोड़ दिया, मूर्तियों को भी नुकसान

उज्जैन, अग्निपथ। उज्जैन स्थित महाकाल लोक को निहारने वालों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। लोकार्पण के एक महीने के भीतर ही यहां 50 लाख से ज्यादा श्रद्धालु आ चुके हैं। हर दिन देश-दुनिया से डेढ़ से दो लाख भक्त इस अद्भुत इसे देखने पहुंच रहे हैं। हालांकि यहां आने वाले कुछ श्रद्धालु इसकी खूबसूरती पर दाग लगाने से बाज नहीं आ रहे हैं। सेल्फी के चक्कर में ठीहे पर चढक़र प्रतिमाओं को नुकसान पहुंचा रहे हैं। कई जगह तो पत्थरों को भी तोड़ दिया गया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 11 अक्टूबर को इसे देश को सौंपा था। इसके बाद से श्रद्धालु का इस ओर रुझान बढ़ा है। यहां आने वाले कई श्रद्धालु महाकाल लोक में लगी प्रतिमाएं, स्तंभ और यहां की पवित्रता को खराब कर रहे हैं। श्रद्धालुओं द्वारा मूर्तियों के स्टैंड पर खड़े होकर फोटोग्राफी करने से स्तंभों को नुकसान पहुंचा है। कई जगह के फ्लोर तो उखड़ ही चुके हैं। किसी ने पानी पीने के लिए लगे वाटर कूलर को भी तोड़ दिया है। मॉनिटरिंग के लिए कंट्रोल रूम भी बनाया गया है, लेकिन असर नजर नहीं आ रहा।

मूर्तियों के पास बैठाकर फोटोग्राफी

कई श्रद्धालु ऐसे हैं, जिन्हें बार-बार रोकने के बाद भी वे नहीं मान रहे हैं। वे मूर्तियों के पास बैठाकर फोटोग्राफी कर रहे हैं। उन्हें रोकने पर वे गार्ड से विवाद करते हैं। काल भैरव की मूर्ति के पास तो भक्त आराम-फरमाते भी नजर आए हैं।

गार्ड से बहस कर रहे श्रद्धालु

श्रद्धालु महाकाल लोक को नुकसान पहुंचा रहे हैं। इस पर निगाह रखने के लिए महाकाल लोक के 900 मीटर लम्बे कॉरिडोर पर गार्ड तैनात किए गए हैं, लेकिन श्रद्धालु गार्ड के सामने ही महाकाल लोक की पवित्रता को भंग कर रहे हैं। वहां मूर्तियों के पास खड़े होकर फोटोग्राफी कर रहे हैं।
सीएम ने महाकाल लोक की पवित्रता बनाए रखने का किया था आग्रह
सीएम ने उज्जैन में कहा था कि महाकाल लोक की स्वच्छता बनाए रखें। अशोभनीय व्यवहार नहीं करें। यह घूमने का स्थान नहीं, यह प्रेरणा लेने और जीवन को धन्य करने का स्थान है।

350 कैमरे से रख रहे नजर

महाकाल मंदिर के प्रशासक संदीप सोनी ने बताया कि महाकाल लोक में रोजाना लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। ऐसे में उन पर निगाह रखने के लिए कंट्रोल रूम के माध्यम से 350 कैमरे से नजर रखी जा रही है। कॉरिडोर पर गार्ड को तैनात किया गया है। वे भी श्रद्धालुओं को समझा रहे हैं, जो नुकसान पहुंचाएंगे, उन पर कार्रवाई की जाएगी।

Next Post

ओला ड्राइवर ने धर्म छिपाकर फंसाया, इंदौरी लडक़ी से लव जिहाद

Wed Nov 9 , 2022
बोला- 4 निकाह भी जायज इंदौर, अग्निपथ। इंदौर से राजस्थान गई युवती से लव जिहाद जैसा मामला सामने आया है। वहां शाहरुख नाम का आरोपी उससे राजू बनकर मिला। करीबी बढ़ाकर उससे शादी कर ली। 5 महीने बाद युवती को आरोपी की सच्चाई पता चली। युवती का आरोप है कि […]