पति लेने पहुंचा तो रास्ते में बेसुध पड़ी मिली पत्नी

अस्पताल लाने पर पता चला मर चुकी है

उज्जैन, अग्निपथ। बहन के घर गई पत्नी को लेने पति पहुंचा तो रास्ते में बेसुध मिली। पूछने पर घबराहट होना बताया। पति सामुदायिक केन्द्र लेकर पहुंचा तो उज्जैन ले जाने की बात कहीं। निजी अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

उन्हेल के पिपल्या डाबरी में रहने वाली सपना पति दिलीप (21) कुछ दिन पहले ससुराल से बहन ज्योति के घर महिदपुर आई थी। मंगलवार शाम उसने पति को कॉल किया और लेने के लिये बुलाया। पति उसने लेने के लिये निकला। सपना मंडी फंटे पर बेसुध हालत में मिली। पूछने पर उसने घबराहट होने की बात कहीं और घर चलने को कहा। पति ने बाइक पर बैठाया और उन्हेल जाने लगा।

रास्ते में हालत ज्यादा बिगड़ गई, वह सामुदायिक केन्द्र लेकर पहुंचा। जहां से उज्जैन ले जाने की बात कहीं गई। परिजनों को खबर करने के बाद किराये की गाड़ी से देर रात निजी अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टरों ने परीक्षण के बाद मृत घोषित कर दिया। पति जिला अस्पताल लेकर पहुंचा। जहां डॉक्टरों ने मामला संदिग्ध होने पर शव पोस्टमार्टम कक्ष में रख दिया।

मां-भाई के आने पर होगा पोस्टमार्टम

पति दिलीप ने बताया कि उसका सपना से विवाह जनवरी 2022 में हुआ था। वह ताल पिपलिया आलोट के पास की रहने वाली थी। पिता का निधन हो चुका है। मां और भाई काम के सिलसिले में राजस्थान गये हुए है। जिनके आने पर पोस्टमार्टम कराया जाएगा। आशंका जताई जा रही है कि मामला जहरखुरानी का है। जिसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट से होगा। फिलहाल अस्पताल पुलिस चौकी ने मर्ग कायम किया है।

Next Post

ऑनलाइन प्रक्रिया में उलझा मेला अब तक 91 दुकानों का ही आवंटन

Wed Nov 9 , 2022
उज्जैन, अग्निपथ। कार्तिक मेले में दुकान आवंटन की नई ऑनलाईन प्रक्रिया ने पूरे मेले व्यवस्था को ही उलझा कर रख दिया है। मेले में 634 दुकानें ऑनलाईन आवंटित होना है लेकिन इनमें से अब तक केवल 91 दुकानें ही आवंटित हो सकी है। इसके ठीक उलट बाहर से आए कई […]