कुलपति को गांधी टोपी और गुलाब भेंट किये एनएसयूआई ने

विक्रम विश्व विद्यालय में अनियमितता का आरोप

उज्जैन, अग्निपथ। विक्रम विश्व विद्यालय में बुधवार को एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने गांधी टोपी पहनकर हाथों में गुलाब लेकर प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि विक्रम विश्व विद्यालय में लगातार चल रही अनियमितता और प्रदेश भर में गिर रही साख के लिए जिम्मेदारों की सद्द्बुद्धि के लिए टोपी और गुलाब का फूल भेट किया है।

कोठी रोड स्थित विक्रम विश्व विद्यालय में एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। इस दौरान एक दर्जन से अधिक कार्यकताओं ने कुलपति अखिलेश कुमार पांडेय से मुलाकात कर उन्हें गांधी टोपी और गुलाब के फूल भेट किए। कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया की विश्व विद्यालय में अनियमितता का अम्बार लगा है ,नियमों को ताक में रखकर भ्र्ष्टाचार बढ़ रहा है ,पीएचडी घोटाला होने के बाद भी अब तक जांच रिपोर्ट पेश नहीं की है ,योग्य लोगो का हित मारकर अयोग्य लोगो को 100 में से 100 नंबर दिए जा रहे है।

बिना अनुमति के खोले कोर्स

एनएसयूआई के पूर्व प्रदेश सचिव बबलू खींची ने बताया की कई कोर्स बिना अनुमति के खोल दिए। कई अध्ययन शाला में एक भी एडमिशन नहीं हुए।
विक्रम विश्व विद्यालय का अपने कर्मचारियों पर नियंत्रण नहीं है। इन्ही मांगों को लेकर कार्यकर्ताओं ने कुलपति को उनके कक्ष में जाकर गांधी टोपी और गुलाब का फूल भेट किया।

Next Post

पति लेने पहुंचा तो रास्ते में बेसुध पड़ी मिली पत्नी

Wed Nov 9 , 2022
अस्पताल लाने पर पता चला मर चुकी है उज्जैन, अग्निपथ। बहन के घर गई पत्नी को लेने पति पहुंचा तो रास्ते में बेसुध मिली। पूछने पर घबराहट होना बताया। पति सामुदायिक केन्द्र लेकर पहुंचा तो उज्जैन ले जाने की बात कहीं। निजी अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर […]

Breaking News