12 वीं के छात्रों ने 11 वीं के छात्र पर किया हमला, बचाने आए भाई को भी पीटा

उज्जैन, अग्निपथ। स्कूल की छुट्टी होने के बाद कक्षा 11 वीं के छात्र को 12 वीं कक्षा के 2 छात्रों ने घेर लिया और हमला कर दिया। छात्र का भाई बचाने आया तो उसके साथ भी मारपीट की गई। माधवनगर पुलिस ने मामला जांच में लिया है।

लक्ष्मीनगर में रहने वाला युवराज पिता विनय राठौर (16) वर्जिंग मेरी स्कूल सेठीनगर में कक्षा 11 वीं का छात्र है। बुधवार दोपहर स्कूल की छुट्टी होने पर बाहर स्कूल प्रांगण से पहले बाहर निकलने की बात पर उसका विवाद कक्षा 12 वीं के दो छात्रों से हो गया। दोनों ने युवराज को बाहर निकलते ही घेर लिया और लात-घूसों से हमला कर दिया।

युवराज को बचाने उसका भाई अभिराज पहुंचा तो दोनों छात्रों ने उसके साथ ाी जमकर मारपीट कर दी। रास्ते से गुजर रहे लोगों ने बीच बचाव किया तो हमला करने वाले दोनों छात्र भाग निकले। युवराज और उसके भाई को सिर में चोंट लगी थी। मामले की सूचना माधवनगर थाना पुलिस को दी गई। पुलिस ने दोनों घायल भाईयों को मेडिकल परीक्षण कराया है। मामले में हमला करने वाले छात्रों की जानकारी जुटाई जा रही है। युवराज का कहना था कि वह दोनों स्कूल में ही पढ़ते है। लेकिन नाम नहीं जानता है, चेहरे से पहचान लेगा। दोनों 12 वीं में पढ़ते है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

गुना में सडक़ हादसे में उज्जैन के युवक सहित दो एमआर की मौत

उज्जैन, अग्निपथ। गुना जिले के बीनागंज इलाके में हुए सडक़ हादसे में दो एमआर की मौत हो गयी। दोनों स्कूटी से गुना से बीनागंज तरफ जा रहे थे। किसी अज्ञात वाहन की टक्कर से उनकी बाइक काफी दूर तक फिसलती चली गयी। दोनों की मौके पर ही मौत हो गयी। एक एमआर गुना के तो दूसरे उज्जैन के रहने वाले थे। बीनागंज अस्पताल में दोनों के शव का पोस्टमार्टम किया गया।

गुना के रहने वाले विकास जैन और उज्जैन के रहने वाले राजेन्द्र सिसोदिया दोनों फाइजर कंपनी के लिए काम करते थे। दोनों मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव थे। बुधवार सुबह दोनों गुना से स्कूटी पर सवार होकर निकले। वह फील्ड विजिट के लिए बीनागंज तरफ जा रहे थे। 11 बजे के आस-पास मोइखेजरा के पास नेशनल हाइवे 46 पर किसी अज्ञात वाहन ने उनकी स्कूटी को टक्कर मार दी। घटना में दोनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। दोनों में से किसी ने भी हेलमेट नहीं पहना था।

बीनागंज चौकी प्रभारी बुन्देल सिंह ने बताया कि यह साफ नहीं हो पाया है कि वे कहा जा रहे थे। दोनों गुना तरफ से आ रहे थे। किसी अज्ञात वाहन ने उनकी स्कूटी को टक्कर मारी है। दोनों की उम्र 35 से 40 वर्ष के बीच की है। सूचना पर से दोनों के परिवार वाले बीनागंज पहुंचे। दोनों के शवों का पोस्टमार्टम कर परिवार वालों को सौंप दिया गया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर अपनी जांच शुरू कर दी है।

Next Post

कुलपति को गांधी टोपी और गुलाब भेंट किये एनएसयूआई ने

Wed Nov 9 , 2022
विक्रम विश्व विद्यालय में अनियमितता का आरोप उज्जैन, अग्निपथ। विक्रम विश्व विद्यालय में बुधवार को एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने गांधी टोपी पहनकर हाथों में गुलाब लेकर प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि विक्रम विश्व विद्यालय में लगातार चल रही अनियमितता और प्रदेश भर में गिर रही साख के लिए […]