बिनोद मिल: पाचवीं सूची जारी, 120 श्रमिकों को 2.84 करोड़ रुपये का भुगतान

उज्जैन, अग्निपथ। बिनोद मिल मजदूरों को सुप्रीम कोर्ट के आदेश अनुसार भुगतान की पांचवी सूची 9 नवम्बर को जारी हुई जिसमें 120 मजदूरों को 2,83,88,074/- रूपये का भुगतान किया गया।

अधिवक्ता धीरजसिंह पंवार के साथ उज्जैन मिल मजदूर संघ के अध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह भदौरिया, कोषाध्यक्ष संतोष सिंह सुनहरे एवं वस्त्र उद्योग श्रमिक संघ के प्रधानमंत्री पं. हरिशंकर शर्मा ने परिसमापक कार्यालय द्वारा जारी की सूची से अवगत कराया। साथ ही बताया कि जिन श्रमिको के आवेदन व श्रमिको के दस्तावेज जमा किये उनकी जाँच प्रक्रिया परिसमापक कार्यालय में जारी है।

ओमप्रकाश भदौरिया ने बताया कि अब तक कुल 817 मजदूरों को भुगतान किया जा चूका है पहली सूची में 100 मजदूरों को 2.21 करोड़ का एवं दूसरी सूची में अगले 100 मजदूरों को 2.22 करोड़ का भुगतान किया गया और तीसरी सूची में 217 मजदूरों को 4.9 करोड़ का और चौथी सूची में 280 मजदूरों को 6.3 करोड़ रूपये का और पांचवी सूची में 120 मजदूरों को 2.8 करोड़ का भुगतान किया गया जिसकी सूची उज्जैन मिल मजदुर संघ कार्यालय कोयला फाटक पर चस्पा की जा रही है।

पं. हरिशंकर शर्मा एवं संतोष सिंह सुनहरे ने बताया कि अब तक कुल 817 मजदूरों को 18,58,54,458/- राशि का भुगतान किया जा चूका है और भी मजदूरों के भुगतान के लिए लगातार प्रयासरत है श्रमिको से अनुरोध किया है कि यूनियन कार्यालय पर आकर सूची देख सकते है एवं शेष श्रमिक शीघ्र अपने दस्तावेज कार्यालय आकर जमा करें, जिससे उन्हें शीघ्र भुगतान किया जा सके। जिन श्रमिको का लिस्ट में नाम आ चूका है और किसी कारणवश बैंक खाते में पैसा नही आया वे श्रमिक कोषाध्यक्ष संतोष सुनहरे से उज्जैन मिल मजदुर संघ कार्यालय कोयला फाटक पर आकर संपर्क करे।

पांचवी सूची को लेकर श्रमिको ने मिल मजदुर संघ में मिठाई बांटकर ख़ुशी मनाई और शाल और श्रीफल से सभी मजदूरों ने ओमप्रकाश सिंह भदौरिया, पं. हरिशंकरजी शर्मा, और संतोष सुनहरे का शाल, श्रीफल, शाफे बांधकर स्वागत सत्कार कर सम्मानित किया गया। इस मोके पर अभिभाषक भूपेन्द्र सिंह कुशवाह, फूलचंद मामा, किशोरसिंह, लक्ष्मीनारायण रजक, रमेश शर्मा, मोतीलाल अखंड, रामनारायण जाटवा, विनोद कपूर, मनोहर, रामचंद्र सूर्यवंशी, लल्लूसिंह भदौरिया, भगवानसिंह राठौड, राजू बाई, बाबूलाल, रणजीत सिंह, ओमप्रकाशजी, अय्यूब गुलाम मोहम्मद, चिंतामन तिवारी, शशिकांत शर्मा, रमेशचंद्र, शकील, महबूब हसन, अयोध्या प्रसाद, संतोष वैष्णव, दीपिका वाघेला, अनुज बाजपयी, अरुण सिंह परिहार झरनेश राजपूत आदि मोजूद रहे।

Next Post

पति ही निकला पत्नी का हत्यारा

Wed Nov 9 , 2022
गला दबाकर की हत्या, सबूत मिटाने को कुएं में फेंका शव धार, अग्निपथ। ग्राम टांडाखेडा दसई में कुएं के अंदर मिली महिला की लाश के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पति को ही मौत का जिम्मेदार माना है। पुलिस ने पति लक्ष्मीनारायण कटारे के खिलाफ हत्या सहित अन्य […]