सहायक यंत्रियों से कहा- सभी को जारी करो नोटिस
उज्जैन, अग्निपथ। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग(पीएचई) में अपने काम करवाने के लिए आम जनता भले ही चक्कर लगाती रहे, यहां बाबू अपनी सीट पर मिलते ही नहीं। कर्मचारियों की ऑफिस टाईम में गैर मौजूदगी की कई सारी शिकायतों के बाद गुरूवार को पीएचई के प्रभारी एमआईसी सदस्य शिवेंद्र तिवारी ने 4 उपखंड कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान 45 कर्मचारी नदारद मिले है। इन सभी को शोकॉज नोटिस जारी किया जाएगा।
महापौर मुकेश टटवाल और पीएचई के प्रभारी शिवेंद्र तिवारी को पीएचई में ऑफिस टाईम में कर्मचारियों की गैर मौजूदगी की लगातार शिकायतें मिल रही थी। इन शिकायतों के बाद प्रभारी, एमआईसी सदस्य शिवेंद्र तिवारी ने गुरूवार को औचक निरीक्षण किया। सुबह 11 बजे से आरंभ हुआ यह औचक निरीक्षण दोपहर 12 बजे तक चला। इस दौरान शिवेंद्र तिवारी उपखंड क्रमांक 1, उपखंड क्रमांक 2, उपखंड क्रमांक 3 और उपखंडीय कार्यालय चामुंडा माता चौराहा, राजस्व कॉलोनी में पहुंचे।
निरीक्षण के दौरान सहायक यंत्री मनोज खरात और राजीव गायकवाड़ उनके साथ थे। पीएचई प्रभारी ने सभी कार्यालयों में हाजिरी रजिस्टर चेक किए और नदारद कर्मचारियों के नामों के आगे गोल निशान लगा दिए। दोनों सहायक यंत्रियों को निर्देशित किया गया है कि वे संबंधित कर्मचारियों को नोटिस जारी कर कर्यालय से नदारद रहने पर जवाब तलब करे। जवाब संतोषजनक नहीं मिलने पर कार्यवाही करे।
ये मिले सीट से नदारद
उपखंड क्रमांक 1 (12 कर्मचारी)- दिनेश नानवानी, अन्नपूर्णा जायसवाल, सीताराम सोलंकी, राधेश्याम परमार, गुलाबबाई परिहार, सुगनबाई विक्रम, सविता मालवीय, दीपेश कुर्रा, वैशाली कुशवाह, गुलाम अली, क्रिश करैया, गोविंद गिल।
उपखंड क्रमांक 2 (5 कर्मचारी)- संध्या ओझा, गुरवीर कौर, संतोष वर्मा, युनूस खान, पुष्पा रायकवार। उपखंड क्रमांक 3 (10 कर्मचारी)- लक्ष्मण सिंह गुर्जर, नवनीत सालोमन, राजेश भावसार, अनूप चौहान, संजय जैन, शुभम चौहान, कृष्णाबाई, हुकुमचंद सांखला, ललित तिलवे, प्रथ्वी मालवीय।
उपखंडीय कार्यालय (18 कर्मचारी)- सुधा व्यास, राहुल मवई, माया यादव, कृष्णा सिसोदिया, सुशील दीक्षित, मुकेश चौहान, मोहम्मद जुबैर, नरेंद्र बागडिय़ा, राजेश रायकवार, ओमप्रकाश दोषी, इंदर मांगीलाल, कुंदन सिंह, नीरज मेहर, भरत कलोसिया, मनोज, कुंदन, लोकेश सोलंकी, निहाल परमार।