वारदात के बाद बदल देता था बाइक की नंबर प्लेट

chain snatching

चेन स्नेचर से बरामद हुई 13 लाख कीमत की 11 चेन

उज्जैन, अग्निपथ। चेन स्नेचिंग की वारदात में शामिल बदमाश के गिरफ्त में आने पर उज्जैन-बडऩगर में हुई 11 वारदातों का खुलासा हुआ है। बदमाश से 13 लाख कीमत की चेन बरामद की गई है। शुक्रवार को न्यायालय में पेश कर 2 दिनों की रिमांड पर लिया गया है।

एसपी सत्येन्द्र कुमार शुक्ल ने बताया कि 25 सितंबर को बडऩगर में भाव्या पिता अजीत जैन के साथ हुई चेन स्नेचिंग की वारदात को अंजाम देने वाले इंदौर के पालिया में रहने वाले बदमाश को गिर तार किया गया है। जिससे पूछताछ में उज्जैन-बडऩगर की 11 वारदात का राज खुल गया। बदमाश ने 6 वारदाते बडऩगर में की थी। वहीं 3 वारदात नीलगंगा, 1 माधवनगर और 1 नानाखेड़ा में करने के बाद वह फरार हुआ था। उसकी निशानदेही पर 11 चेन बरामद की गई है। जिसकी की कीमत 13 लाख रुपये होना सामने आई है।

बदमाश से पूछताछ में सामने आया कि वह वारदात करने के बाद बाइक की न बर प्लेट बदल देता था। वारदातों में प्रयुक्त होंडा साइन बाइक के साथ 3 अलग-अलग न बर की प्लेट जब्त की गई है। बडऩगर पुलिस ने न्यायालय में पेश कर 2 दिन की रिमांड पर लिया है। संभावना है कि कुछ ओर वारदातों का सुराग मिल सकता है।

साथी के साथ इंदौर में की वारदात

बदमाश सिंकदर पिता रमजान (45) पालिया में किराए का मकान लेकर रह रहा था। पूछताछ में उसने साथी के साथ वर्ष 2013-14 में इंदौर की तीन वारदात करना कबूल किया है। साथी के गिरफ्त में आने पर पुलिस ने उसे भी गिर तार किया था। जेल से रिहा होने के बाद 2017 से उसने अकेले वारदात करना शुरु कर दिया था। वह वारदात के लिये न बर प्लेट बदलने के साथ अपना हुलिया भी बदलता था।

वारदात के बाद चला जाता था बाहर

बदमाश से पूछताछ में सामने आया कि वह इंदौर से बाइक पर आता था। उज्जैन-बडऩगर में वारदात करने के बाद वापस इंदौर जाता था, जहां से कुछ दिनों के लिये बाहर चला जाता था। 20-25 दिन में लौटता था और फिर वारदात कर निकल जाता था। उसने कुछ चेन ठिकाने लगा दी थी। 6 घर में परिवार के लिये रख रखी थी।

इनकी रही भूमिका

एसपी शुक्ल ने बताया कि बदमाश को गिर तार करने में आईपएस विनोद कुमार मीणा, बडनगर टीआई मनीष मिश्र, साइबर सेल प्रभारी प्रतीक यादव, एसआई सुरेंद्र गरवाल, जितेंद्र पाटीदार, हेमंत कटारे, एएसआई शैतानसिंह डिंडोर, साइबर टीम के प्रधान आरक्षक प्रेम प्रेम सबरवाल, आरक्षक राहुल कुशवाह, कमल पटेल, पुष्पराज की भूमिका सराहनीय रही है।

Next Post

सपाक्स संगठन ने नवीन पदोन्नति नियम के खिलाफ किया जमकर प्रदर्शन

Fri Nov 11 , 2022
प्रदेश सरकार द्वारा लिए गए फैसले के खिलाफ सामान्य, अल्पसंख्यक व पिछड़ा वर्ग ने जताया आक्रोश उज्जैन, अग्निपथ। सामान्य ,अल्पसंख्यक एवम पिछड़ा अधिकारी कर्मचारी संगठन एवम सामान्य, अल्पसंख्यक एवम पिछड़ा वर्ग कल्याण समाज संगठन ने संयुक्त रूप से जिला अध्यक्ष अरविन्द सिंह चन्देल के नेतृत्व में मध्यप्रदेश सरकार के प्रस्तावित […]