उज्जैन, अग्निपथ। ग्राहक बनकर पहुंचे दंपति ने आभूषण कारोबारी का झांसा दिया और चेन चुराकर भाग निकले। चेन कम होने पर कैमरों के फुटेज देखे तो दंपति की करतूत दिखाई दी। तलाश करने पर कुछ पता नहीं चल पाया है।
पटनी बाजार में शांतिलाल-मुन्नालाल नाम से आभूषण दुकान का संचालन जितेश नीमा करते है। दोपहर में दुकान पर द पति पहुंचे और रिश्तेदार की शादी होने पर आभूषण दिखाने की बात कहीं। पहले दोनों ने कान के टॉप्स देखे, उसके बाद चेन दिखाने का कहा। दुकान संचालक ने चेन दिखाई, कुछ देर आभूषण देखे और 10 मिनिट में आने का कहकर चले गये। जब दुकानदार ने आभूषण एकत्रित कर बॉक्स में रखे तो एक 13 ग्राम से अधिक वजन की चेन गायब होना सामने आई।
उसने दुकान में लगे कैमरों के फुटेज देखे तो पति की करतूत का पता चल गया। उसने आसापास दुकानदारों के साथ तलाश शुरु की और महाकाल थाना पुलिस को सूचना दी। एसआई अनिल ठाकुर टीम के साथ पटनी बाजार पहुंचे और पूरे क्षेत्र में सर्चिंग की गई, लेकिन देर शाम तक कुछ पता नहीं चल पाया था। चेन 70 हजार कीमत की होना सामने आई है। मामले में पुलिस जांच कर रही है। दुकान संचालक की शिकायत पर प्रकरण दर्ज किया जाएगा।
बदमाशों ने तोड़ा सूने मकान का ताला
उज्जैन, अग्निपथ। बीती रात बदमाशों ने सूने मकान का ताला तोडक़र वारदात को अंजाम दे दिया। दोपहर में वारदात का पता चलने पर पुलिस जांच के लिये पहुंची थी। प्रीतिनगर में रहने वाली पूजा पति विक्की 2 दिनों से मायके गई थी। शुक्रवार दोपहर लौटी तो ताला टूटा मिला। घर का सामान बिखरा देख चिमनगंज थाना पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस जांच के लिये पहुंची। पूजा के अनुसार चोरों ने एलईडी, गैंस टंकी आभूषण के साथ हजारों की नगदी चोरी की है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल रही है। मामले में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है। गौरतलब हो कि शहर में लगातार चोरी हो रही है। पिछले माह चोरों की गैंग ने मक्सीरोड सब्जी मंडी में 18 दुकानों पर भी धावा बोला था, लेकिन अब तक बदमाशों का सुराग नहीं मिल पाया है।