कार्तिक मेले में दुकानदारों के बीच चली तलवार

सागर-रायसेन जिले के 5 युवक घायल, दो गंभीर

उज्जैन, अग्निपथ। कार्तिक मेला शनिवार को 2 पक्ष के दुकानदारों में विवाद हो गया। एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के पांच युवको पर तलवार-डंडे से हमला कर दिया। पांच युवको को चोंट आने पर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

सागर-रायसेन जिले से कार्तिक मेले में अचार-चूर्ण की दुकान लगाने आये युवको के बीच दोपहर में विवाद हो गया। एक पक्ष के युवको ने दूसरे पर तलवार-डंडे से हमला कर दिया। घटनाक्रम से आसपास के दुकानदारों में अफरा-तफरी मच गई। चार से पांच युवक घायल हो गये। सूचना मिलते ही महाकाल पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। हमला करने वाले अपनी दुकान छोडक़र भाग निकले थे।

पुलिस के अनुसार घायलों में अनिल पिता रामादास शर्मा, हरिनारायण पिता गोविंद पाराशर को गंभीर चोंट लगी है। वहीं अभिषेक, विकास और संदीप तिवारी मामूली घायल हुए है। हमला करने वाले सुमित चौरषिया, धर्मेन्द्र चौरषिया और दीपक तोमर बताए गये है। मामले में संदीप की शिकायत पर प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया गया है।

अचार-चूर्ण की लगाते है दुकान

घायल और हमला करने वाले दुकानदार कार्तिक मेले में अचार-चूर्ण की दुकान लगाने आए हुए है। सभी ने दुकान आवंटन नहीं होने के बाद भी अस्थाई रूप से मेला ग्राउंड में बनी दरगाह के पास दुकाने लगा रखी है। दोनों पक्षों में व्यापार को लेकर प्रतिस्पर्धा की बात होना सामने आई है। घायल युवक 10 दिन पहले आए थे, वहीं हमला करने वाले 2 दिन बाद मेले में दुकान लगाने पहुंचे थे।

Next Post

शादी का झांसा देकर दो साल तक किया दुष्कर्म

Sat Nov 12 , 2022
युवती ने दबाव बनाया तो की मारपीट, केस दर्ज उज्जैन, अग्निपथ। दो साल पहले इंदौर में हुई दोस्ती के बाद युवती को युवक अपने साथ उज्जैन ले आया और किराए के मकान में रख शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करता रहा। युवती ने दबाव बनाया तो शादी से इंकार कर […]