मंत्री का आश्वासन- नर्सिंग होम की समस्याओं का समाधान उचित तरीके से कर लिया जाएगा
उज्जैन, अग्निपथ। उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव के आश्वासन के बाद आईएमए एवं नर्सिंग होम एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने आज 14 नवंबर से किये जाने वाला अनिश्चितकालीन असहयोग का निर्णय वापस ले लिया।
आईएमए अध्यक्ष डॉ. विजय अग्रवाल एवं नर्सिगं होम एसोसिएशन अध्यक्ष डॉ. कात्यायन मिश्र ने बताया कि आईएमए एवं नर्सिंग होम एसोसिएशन के पदाधिकारियों एवं सदस्यों की उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव एवं जगदीश अग्रवाल पूर्व अध्यक्ष उज्जैन विकास प्राधिकरण की उपस्थिति में 14 नवंबर को अनिश्चितकालीन असहयोग के संबंध में बैठक हुई।
जिसमें मंत्री डॉ. मोहन यादव ने आश्वासन दिया कि सभी नर्सिंग होम की समस्याओं का समाधान उचित तरीके से कर लिया जाएगा और संबंधित सरकारी अधिकारियों के साथ बैठकर सकारात्मक हल निकाल लिया जाएगा। रजिस्ट्रेशन के नवीनीकरण में आ रही दिक्कतों को सीएमएचओ फायर अधिकारी एवं नगर निगम अधिकारियों के साथ बैठक कर इस विषय में नर्सिंग होम की समस्याओं को दूर किया जाएगा।
मंत्री के स्पष्ट एवं सकारात्मक आश्वासन के बाद जनता के हित को देखते हुए नर्सिंग होम एसोसिएशन एवं आईएमए ने अपना प्रस्तावित अनिश्चितकालीन असहयोग का निर्णय वापस लिया। 20 नवंबर को स्टेट नर्सिंग होम एसोसिएशन की कार्यकारिणी की मीटिंग के बाद इस विषय में भविष्य में जैसा निर्देशित होगा वैसा कदम उठाया जाएगा।