उज्जैन, अग्निपथ। शहर में सीवरेज लाईन डालने का काम करने वाली टाटा प्रोजेक्ट्स कंपनी के अधिकारी-कर्मचारियों की लापरवाही का खामियाजा शहर के आम लोगों को भुगतना पड़ रहा है। लापरवाही पूर्वक किए जा रहे काम की वजह से दो मौत हो चुकी है, कई लोग घायल हो चुके है। पुराने शहर में पिपलीनाका के पास महावीर नगर में फिर से एक महिला के पैर में चोंट आ गई है। एमआईसी सदस्य शिवेंद्र तिवारी यहां पहुंचे और बुजुर्ग महिला से नगर निगम की तरफ से माफी मांगी। निगम अधिकारियों से बातचीत में खुलासा हुआ कि इस इलाके में टाटा द्वारा सडक़ खोदे जाने की निगम अधिकारियों को ही जानकारी नहीं दी गई थी।
महावीर नगर में रहने वाली 85 साल की बुजूर्ग महिला बसंतीबाई के घर के बाहर ही सीवरेज लाईन के लिए गढ्ढा खोद दिया गया था। यह बुजुर्ग महिला शनिवार को किसी काम से घर से नीचे उतरी तो संतुलन बिगडने की वजह से गड्ढे में गिर पड़ी। नजदीक ही पड़ा बेरिकेट भी उनके पैरों पर आकर गिर गया।
बसंतीबाई के पैर में चोंट आई है। रविवार सुबह एमआईसी सदस्य और पीएचई प्रभारी शिवेंद्र तिवारी बसंतीबाई से मिलने उनके घर पहुंचे। पीएचई प्रभारी ने जोन के इंजीनियर मोहित मिश्रा से बात की। मोहित मिश्रा का कहना था कि महावीर नगर में टाटा की कोई साईट चल रही है, इसकी जानकारी ही नहीं दी गई थी। महावीर नगर में टाटा के लोग कब से सडक़ खोद रहे है और यहां क्या काम चल रहा है, इसकी जानकारी न तो निगम अधिकारियों को है न ही कंसलटेंट कंपनी वैप्कॉस को थी।
कॉलेज से चोरी हुआ लैपटॉप
उज्जैन, अग्निपथ। देवासरोड पर मुंजाखेड़ी गांव में सेंटर फॉर ग्रास रूट डेवलपमेंट रिसर्च एंड एक्शन कॉलेज में शनिवार-रविवार की दरमियानी रात चोरी की घटना हो गई है। चोर ने कॉलेज के रूम का ताला तोडक़र अलमारी में रखा लिनोवो कंपनी का एक लैपटॉप और कुछ महत्वपूर्ण फाइलों को चुरा लिया है। कॉलेज प्रबंधन से जुड़े अदिनेंद्र सिंह चौहान उम्र 48 साल निवासी त्रिवेणी विहार ने नरवर थाने में रविवार को मामले की शिकायत दर्ज कराई है।