उज्जैन, अग्निपथ। गोंदिया महाराष्ट्र में आयोजित इंटरनेशनल अचीवर अवार्ड 2022 में उज्जैन की कथक नृत्यांगना विधि जोशी इंटरनेशनल अवार्ड से सम्मानित हुई। प्रसिद्ध बॉलीवुड अभिनेत्री सुधा चंद्रन के द्वारा इंटरनेशनल अचीवर अवार्ड 2022 यंगेस्ट कथक कलाकार की उपाधि से विधि जोशी को सम्मानित किया गया।
प्रयास इंटरटेनमेंट के डायरेक्टर अविनाश बडग़े एवं सुष्मिता बडग़े की उपस्थिति में भरतनाट्यम की नृत्यांगना बॉलीवुड अभिनेत्री सुधा चंद्रन शास्त्री के सामने अतिथि कलाकार के रूप में विधि जोशी को गोंदिया महाराष्ट्र में आयोजित कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया। विधि जोशी के लिए यह एक सुनहरा मौका था अभिनेत्री सुधा चंद्रन के सामने अपने गुरु मां के द्वारा सिखाए गए कथक नृत्य को प्रदर्शित करने का।
वह अपनी कथक की शिक्षा प्रतिभा संगीत कला संस्थान उज्जैन से अपनी गुरु मां डॉ. पदमजा रघुवंशी एवं गुरु दीदी प्रतिभा रघुवंशी एलची जी विगत 7 वर्षों से ले रही है। वह अपनी सफलता का श्रेय अपने गुरु मां, गुरु दीदी, डॉ. रौनक एलची और अपने माता पिता को देती है।