लोक अदालत में दंपत्ति फिर से रहने को हुए राजी चेक अनादरण के मामलों का भी निपटारा

टूटे रिश्तों को जोडऩा एक पुण्य कर्म है- प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीशवाणी

उज्जैन, अग्निपथ। नेशनल लोक अदालत में 44 खंडपीठों का गठन किया गया । जिसमें हजारों प्रकरण आपसी सहमति से समझौते के आधार पर निराकृत हुए । इस अवसर पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश आर.के.वाणी ने कहा कि टूटे रिश्तो को जोडऩा पुण्य कार्य है । सभी के सक्रिय योगदान से कई टूटे रिश्ते जुड़े , नेशनल लोक अदालत सार्थक हुई ।

रोशनी उर्फ रुचि आयु 30 वर्ष का विवाह चंद्रावतीगंज निवासी राकेश शर्मा के साथ 17/ 5/19 को हुआ , विगत लगभग 7 माह से दोनों जुदा थे, पत्नी ने पति के विरुद्ध भरण पोषण का केस प्रधान न्यायाधीश कुटुंब न्यायालय उज्जैन -विवेक गुप्ता के न्यायालय में लगाया था नेशनल लोक अदालत में प्रशिक्षित मध्यस्थ ठाकुर हरदयालसिंह एडवोकेट द्वारा दी गई समझईश के आधार पर दोनों ने साथ रहना स्वीकार किया तथा समझौते के आधार पर निराकृत हुआ ।

नंदकिशोर निवासी मल्लापुरा की पत्नी ने महाकाल थाने में 11/9/20 को पति के विरुद्ध मारपीट की रिपोर्ट की थी । जिसका प्रकरण जेएमएफसी सुअंकिता पलास की कोर्ट में विचाराधीन था । अभिभाषक तथा मध्यस्थ ठाकुर हरदयालसिंह एडवोकेट द्वारा दी गई समझाइश के आधार पर उक्त प्रकरण समझौते के आधार पर निराकृत हुआ तथा दोनों ने साथ में रहना स्वीकार किया ।

आयुषी उर्फ पलक 24 वर्ष निवासी मोहन नगर उज्जैन का विवाह शुभम जायसवाल निवासी इंदौर के साथ 20/11/19 को हुआ । दोनों विगत डेढ़ वर्षों से अलग निवासरत थे पत्नी ने पति के विरुद्ध भरण पोषण का केस लगाया था । उपप्रधान न्यायाधीश कुटुंब न्यायालय ऊषा गेडाम मैडम की कोर्ट में समझाइश के आधार पर नेशनल लोक अदालत में समझौता हुआ ।

इसी प्रकार से ठाकुर हरदयालसिंह जिसमें अधिवक्ता हैं उनके प्रकरणों में जेएमएफसी अतुल यादव जी के समक्ष विचाराधीन रितेश जटिया विरुद्ध अकबर धारा 138 चेक अनादरण के मामले में समझौता हुआ । प्रीति वाडिया ने अपने पति विकाश के खिलाफ एक परिवाद सुपूजा वर्मा जेएमएफसी उज्जैन के न्यायालय में प्रस्तुत किया था, नेशनल लोक अदालत में समझौते के आधार पर प्रकरण का निराकरण किया गया ।

मुकेश ने विशाल के विरुद्ध धारा 138 का प्रकरण -प्रतीकसिंह तोमर जेएमएफसी के न्यायालय में प्रस्तुत किया था , दी गई समझाइश के आधार पर दोनों के मध्य नेशनल लोक अदालत में समझौता हुआ । इसी प्रकार से चैक अनादरण के प्रकरण उज्जैन परस्पर सहकारी बैंक विरुद्ध रामसिंह ठाकुर का प्रकरण जेएमएफसी विनायक गुप्ता, उज्जैन परस्पर विरुद्ध कलावती जैन का प्रकरण सुरुचि परते जेएमएफसी उज्जैन, उज्जैन परस्पर विरुद्ध राधाबाई परमार – अतुल यादव जेएमएफसी उज्जैन, उज्जैन परस्पर विरुद्ध अनीता प्रजापत कुशाग्र अग्रवाल जेएमएफसी उज्जैन, उज्जैन परस्पर विरुद्ध मनोरमाबाई मिश्रा – सुश्री अंकिता पलाश जेएमएफसी उज्जैन, उज्जैन परस्पर विरुद्ध पुरुषोत्तम पांचाल सुअंकिता पलाश जेएमएफसी उज्जैन, उज्जैन परस्पर विरुद्ध रामचरण अतुल यादव उज्जैन, उज्जैन परस्पर विरुद्ध गोपाल सांखला विनायक गुप्ता जेएमएफसी उज्जैन में चेक अनादर के प्रकरण में आपसी सहमति के आधार पर समझौता हुआ।

Next Post

विधि जोशी इंटरनेशनल अवार्ड से हुई सम्मानित

Sun Nov 13 , 2022
उज्जैन, अग्निपथ। गोंदिया महाराष्ट्र में आयोजित इंटरनेशनल अचीवर अवार्ड 2022 में उज्जैन की कथक नृत्यांगना विधि जोशी इंटरनेशनल अवार्ड से सम्मानित हुई। प्रसिद्ध बॉलीवुड अभिनेत्री सुधा चंद्रन के द्वारा इंटरनेशनल अचीवर अवार्ड 2022 यंगेस्ट कथक कलाकार की उपाधि से विधि जोशी को सम्मानित किया गया। प्रयास इंटरटेनमेंट के डायरेक्टर अविनाश […]