सीसीटीवी में कैद महिला व पुरूष
धार, अग्निपथ। धार के महात्मा गांधी मार्ग पर एक ज्वेलर्स की दुकान पर 1 महिला व पुरुष के द्वारा दुकान में सोने के आभूषण देखने के बहाने अंदर गए व्यापारी के द्वारा उन्हें सोने की चैन दिखाई गई महिला ने धीरे से 33 ग्राम सोने की चेन गायब कर दी और महिला व पुरुष दुकानदार को 500 रुपये एडवांस बुकिंग के लिए दे गए ।और निकल गए जब दुकान दार ने गहने रखने के पूर्व मिलान किया तो एक 33 ग्राम की सोने की चेन कम पाई गई दुकान में लगे सीसीटीवी चेक किये तो महिला हाथ मे चेन को छिपाते हुए आसानी से दिखाई दे रही है महिला व पुरुष को देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि यह हाई प्रोफाइल पृष्ठभूमि के हो सकते हैं। सोने की चेन को चुराने की घटना सीसीटीवी में कैद हुई है।
होटल की चैकिंग
सुबह के समय वारदात होने के बाद पुलिस टीम हरकत में आई, जिसके बाद दोपहर के समय धार की सभी होटलों की चैकिंग करवाई गई। किंतु पति व पत्नी के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है। पुलिस के अनुसार वारदात के तरीके को देखते हुए दोनों ही प्रोफेशनल चोर होने के साथ ही वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए है। संभवत दोनों ही धार के नहीं होकर अन्य जिलों के निवासी है। जिसको लेकर अन्य थानों से भी संपर्क करके संबंधित वीडियों उन्हें भेजे गए हैं, ताकि चोरी करने वालों की पहचान हो सके।
ऑटो में बैठकर गए
वही कोतवाली टीआई समीर पाटीदार बताया कि ने इस मामले में सीसीटीवी व जिस आटो रिक्शा में बैठकर यह महिला पुरुष बैठकर गए रिक्शा चालक से पूछताछ की गई है पुलिस इस मामले में जांच कर रही है जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार करेगी।
उज्जैन में भी ऐसी ही वारदात
गौरतलब है कि दो दिन पहले उज्जैन में भी ऐसी ही एक वारदात हुई है। जहां एक दंपती ने आभूषण खरीदी के बहाने करीब 70 हजार रुपए कीमत की सोने की चेन ज्वेलर्स की दुकान से चुरा ली थी। सुनार को बातों में उलझाकर महिला ने अपने पल्लू में चेन छुपा ली और बाद में बगैर खरीदी किए चले गए। इस वारदात का पता भी सीसीटीवी कैमरे की रिकार्डिंग देखने पर पता चला।