संडे को महकाल मंदिर खचाखच, विश्रामधाम तक पहुंची लाइन, आसपास जाम

उज्जैन, अग्निपथ। विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में रविवार को भारी भीड़ का हुजूम भगवान महाकाल के दर्शन के साथ ही महाकाल लोक को निहारने के लिये उमड़ पड़ा। मंदिर में ऐसी कोई जगह नहीं होगी, जहां भीड़ का सैलाब न लगा हो। मंदिर के साथ साथ इसके बाहर के एरिये में केवल लोगों के सिर ही सिर दिखाई दे रहे थे। महाकालेश्वर मंदिर पहुंच मार्गों पर भी जाम की स्थिति रही। वहीं 1500 रु. विशेष दर्शन टिकटधारियों की लाइन भी गर्भगृह में कम संख्या में श्रद्धालुओं को छोड़े जाने के कारण काफी इंतजार करती रही।

रविवार का अवकाश होने के चलते भारी भीड़ मंदिर में सुबह से ही उमड़ पड़ी थी। दोपहर में भी भीड़ का लवाजमा दिखाई देता रहा। मंदिर के कर्मचारी भी भारी भीड़ को देखते हुए अलर्ट मोड पर काम करते नजर आये। मंदिर परिसर से लेकर नंदीहाल, गर्भगृह तक श्रद्धालुओं का सैलाब टूटा नजर आया। मंदिर के बाहर के क्षेत्र में मिनी कुंभ सा नजारा दिखाई दे रहा था। बड़ा गणेश मंदिर से हरसिद्धि मंदिर चौराहा और फिर यहां से त्रिवेणी संग्रहालय तक भीड़ आवागमन करते हुए दिखाई दे रही थी।

कार्तिकेय से दर्शन कर बाहर

श्रद्धालुओं की भीड़ृ को बढ़ता देखकर मंदिर प्रशासन ने सामान्य श्रद्धालुओं को कार्तिकेय मंडपम से दर्शन कर यहीं से बाहर चैनल गेट से निकालने की व्यवस्था शुरू कर दी थी। काला गेट से 250 रु. श्रद्धालुओं की लाइन गणपति मंडपम में पहुंचकर दर्शन करती रही। यह व्यवस्था काफी समय तक चलती रही।

नंदीहाल में लगी रही भीड़

नंदीहाल में भी लगातार श्रद्धालु भगवान महाकाल के निकट से दर्शन के लिये आते रहे। यहीं से गर्भगृह से दर्शन करने आने वाले प्रोटोकाल श्रद्धालु भी प्रवेश करते रहे। यही स्थिति निर्गम गेट की ओर भी बनी रही। हालांकि यहां से महाकाल लोक के अवलोकन के लिये जाने वालों की भीड़ भी खासी रही। यहां पर सुरक्ष सुपरवाइजर, क्यूआर टीम, सुरक्षाकर्मी लगातार श्रद्धालुओं की दर्शन व्यवस्था में लगे रहे।

250 की भीड़, पर्ची चैक

ऐसा नहीं है कि रविवार को सामान्य श्रद्धालुओं की ही भीड़ उमड़ी हो। 250 रु. शीघ्र दर्शन टिकटधारियों का हुजूम चार नंबर गेट से प्रवेश करता हुआ काला गेट पर पहुंच रहा था। इनकी संख्या भी बीच बीच में बढ़ रही थी। यहां पर ड्यूटी दे रहे पुलिस, सुरक्षाकर्मी और कर्मचारी भीड़ का सामना करते हुए टिकट चैक कर छोडऩे का प्रयास करते रहे। लेकिन भीड़ का सैलाब काफी अधिक था। पूरा सभामंडप से लेकर नगाड़ा गेट तक भीड़ का सैलाब टूटा नजर आया।

भीड़ इसलिये: गर्भगृह में कम संख्या में छोड़ रहे श्रद्धालु

1500 रु. विशेष दर्शन टिकटधारी श्रद्धालुओं की भी लाइन रविवार होने के चलते विश्रामधाम तक पहुंच गई थी। श्रद्धालुओं को लगातार दर्शन करवाये जा रहे थे। यहां तक कि पूरा सभामंडपम श्रद्धालुओं से खचाखच भरा हुआ था। गणेश और कार्तिकेय मंडपम से श्रद्धालुओं के दर्शन में बाधा पैदा न हो इसके लिये प्रशासक के निर्देशानुसार 15-15 श्रद्धालुओं की लाइन छोड़ी जाती रही।

लेकिन भीड़ इतनी अधिक थी कि और अधिक संख्या में गर्भगृह में श्रद्धालुओं को प्रवेश करवाया जाता तो भीड़ शीघ्र निपटती। वैसे भी श्रद्धालु कम हों या अधिक प्रवेश करने के पश्चात गर्भगृह से वापसी के दौरान शिवलिंग और पीछे के श्रद्धालुओं के बीच दर्शन में बाधा तो पैदा होती ही है।

Next Post

नौ साल की बच्ची से दुष्कर्म

Sun Nov 13 , 2022
आरोपी पहले भी 4 साल की बच्ची के साथ कर चुका ज्यादती इंदौर, अग्निपथ। राजेंद्र नगर की एक टाउनशिप में 9 साल की मासूम से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। बच्ची भाई-बहन के साथ घर में सो रही थी, तभी बदमाश उसे मुंह दबाकर उठा ले गया और 30 […]