उज्जैन, अग्निपथ। आधी रात को नशे में गदर मचाने वाले बदमाशों को गिर तार करने के बाद सोमवार दोपहर पुलिस ने उनका जुलूस निकाला। बदमाशों ने महिला पार्षद को धमकाया था।
ढांचा भवन में रविवार-सोमवार रात 12.30 बजे तीन बदमाशों ने नशे की हालत में क्षेत्रीय पार्षद राखी कड़ेल के घर के सामने हंगामा शुरु कर दिया। बदमाशों ने आसपास खड़े वाहनों में तोडफ़ोड़ शुरु की लोगों को डराने-धमकाने लगे। शोर-शराब सुनकर पार्षद और उनके पूर्व पार्षद पिता मांगीलाल कड़ेल बाहर आए तो नशे में धुत बदमाशों ने उनके साथ भी गाली-गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी।
बदमाशों के गदर की सूचना पार्षद परिवार ने चिमनगंज थाना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची तो बदमाश भागने लगे। जिनका पीछा करने पर 2 बदमाशों हिरासत में आ गए। एक फरार हो गया। पुलिस ने पार्षद राखी कड़ेल की शिकायत पर बदमाश भानू ठाकुर, रोहित ततैया और शुभम के खिलाफ तोडफ़ोड़ और जान से मारने की धमकी का प्रकरण दर्ज किया।
तीनों अपराधिक प्रवृति के होना सामने आए है, क्षेत्रवासियों को कहना था कि आए दिन नशे में हंगामा करते है और दहशत फैलाते है। पुलिस ने बदमाशों की दहशत कम करने के लिये गिर त में आए दोनों बदमाशों का क्षेत्र में जुलूस निकाला। उसके बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेजा है। फरार बदमाश की तलाश की जा रही है।