पुलिस ने गुना से जब्त किया लाखों का माल, सस्ते दामों पर बेचने की तैयारी में थे
धार, अग्निपथ। शहर के तीन व्यापारियों के साथ हुई लाखों रुपए की धोखाधडी के मामले में कुक्षी पुलिस टीम को सफलता मिल गई हैं, पुलिस टीम प्रकरण की जांच के दौरान आरोपियों के क्षेत्र मंदसौर पहुंची। किंतु आरोपी वहां पर नहीं मिले, इस बीच पुलिस टीम मुखिबर की सूचना के आधार पर गुना पहुंची, जहां पर आरोपी धोखाधडी करके लेकर आए लाखों रुपए कीमत के ऊनी वस्त्रो को सस्तेदामों पर बेचने की तैयारी में थे, किंतु पुलिस ने आरोपियों को मौके से गिरफ्तार करके थाने पर लेकर आई। जहां पर आगे की पूछताछ में पुलिस ने ऊनी वस्त्रो को जप्त कर लिया है। आरोपियों को अब कोर्ट के समक्ष पेश किया जाएगा।
दरअसल प्रतिमाह होने वाली पुलिस अधीक्षक कार्यालय की समीक्षा बैठक में थानों में दर्ज प्रकरणों का फीडबैक लिया जाता हैं, जिसमें एसपी आदित्य प्रतापसिंह ने लंबित अपराधों पर थाना प्रभारियों को कार्रवाई कर आरोपियों को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए थे। इसी कडी में 9 नवंबर को कुक्षी थाने में क्षेत्र के तीन कपड़ा व्यापारियों ने प्रकरण दर्ज करवाया था। जिसमें व्यापारी सौमिल जैन ने बताया कि साथी अली असगर शिवम गारमेंटस व हुजैफा बोहरा हकीमि गारमेंटस पर गत दिनों मंदसौर के चार लोग आए थे।
कुक्षी क्षेञ में ही ठंडे के मौसम के चलते ऊनी वस्त्र का धंधा करने की बात कही। तीनों व्यापारियों ने भरोसा करके मंदसौर के तुफानसिंह व उसके चार साथियों को कुल 28 लाख 32 हजार रुपए कीमत के ऊनी वस्ञक दिए थे, किंतु माल बेचकर रुपए देने की बात बोलने के बाद तुफानसिंह व उसके साथियों ने रुपए नहीं दिए। मामले में पुलिस हरकत में आई व पहले कुक्षी में ही इनकी तलाश की गई, किंतु छोटे व्यापारी होने के चलते आरोपी धार छोडकर फरार हो गए। प्रकरण की जांच एसडीओपी दिलीप सिंह बिलवाल के मार्गदर्शन में शुरु की गई।
अन्य जिलों में दी दबिश
टीआई ब्रजेश कुमार मालवीय के अनुसार प्रकरण की जांच के दौरान पुलिस टीम पहले मंदसौर के ग्राम कुरावन सहित अन्य गांवों में पहुंची, किंतु आरोपी नहीं मिले। इस दौरान धार के व्यापारियों से गबन करके लिए ऊनी वस्त्र को बेचने की फिराक में आरोपियों के गुना होने की जानकारी मिली।
जिसके आधार पर एक टीम गुना के बजरंगगढ क्षेत्र में पहुंची व कार्रवाई करते हुए आरोपी तुफानसिंह, राजू पिता दायमा, ईश्वेर सिंह पिता दुर्गालाल व तुफानसिंह पिता सूरजमल को गिरफ्तार करके लाखों रुपए का माल भी पुलिस ने जप्त किया है। आरोपियों को गिरफ्तार करने की कार्रवाई उनि संतोष पाटीदार, सउनि चंचलसिंह चौहान, प्रआर आमिर अंसारी, प्रआर प्रमोद डागा, आरक्षक वेस्ता सोलिया व सायबर सेल के सर्वेश, प्रशांत व शुभम के द्वारा की गई।