17 लाख रुपए वापस नहीं लौटाने पर किया था आमिर का अपहरण

पीडि़त ने वक्फ बोर्ड के नाम पर लिए थे रुपए, कजिन ने ली थी वसूली की सुपारी,जेल भेजा

उज्जैन, अग्निपथ। चार दिन पहले ग्रीन पार्क कॉलोनी से हुए गैरेज संचालक के अपहरण का कारण 17 लाख रुपए का लेन-देन निकला। वक्फ बोर्ड के नाम पर लिए रुपए की वसूली के लिए पीडि़त के कजिन ने ही अपहरण की योजना बनाई थी। घटना में नीलगंगा पुलिस ने चार आरोपियों को मंगलवार को जेल भेज दिया। मामले में अब एक आरोपी की तलाश है।

घटनानुसार ग्रीन पार्क कालोनी निवासी गैरेज संचालक व ऑटो डीलर आमिर पिता हैदर अली (39) का 11 नवंबर की रात घर के बाहर से अपहरण हुआ था। उसे दोस्तों के सामने ही लोहे का पुल निवासी बदमाश इरफान पिता सरवर लाला, बेगमबाग व नलिया बाखल निवासी अजहर, कल्लन, शादाब और जुनैद चाकू की नोक पर ऑटो में बैठा ले गए थे। उन्होंने मारपीट कर पांच लाख रुपए मांगे थे और सुबह देने का वादा करने पर कुछ घंटे बाद ही छोड़ दिया था। घटना की पुलिस को सूचना मिली थी,लेकिन आमिर के भोपाल भागने पर कार्रवाई नहीं हो सकी थी। मामले में सोमवार को आमिर ने थाने पहुंचकर पांच लाख रुपए फिरौति के लिए अपहरण करना बताया था। नतीजतन पुलिस ने केस दर्ज कर इरफान सहित चार को दबोचा और उन्हें मंगलवार को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया। मामले में अब जुनैद की तलाश है।

असली कहानी यह है

सूत्रों के अनुसार आमिर ने परिचित से जमीन के एक मामले को भोपाल वक्फ बोर्ड से सुलझाने के नाम पर 17 लाख रुपए लिए थे। काम नहीं होने पर भी वह रुपए नहीं लौटा रहा था। संबंधित ने इरफान को वसूली की सुपारी दी थी। इसलिए इरफान कजिन होने के बावजूद आमिर का उठा ले गए था। आमिर के सुबह रुपए देने के वादे पर उसे छोड़ दिया था,लेकिन आमिर डरकर भोपाल भाग गया था और वहां रिपोर्ट रिपोर्ट लिखाने का प्रयास किया था।

पहले भी कर चुका है हत्या

टीआई तरुण कुरील के अनुसार इरफान ने वर्ष 2016 में देवासगेट क्षेत्र में भी एक युवक का अपहरण कर उसे जलाकर मार दिया था। उसने नानाखेड़ा क्षेत्र में एक युवक पर जानलेवा हमला किया था। अन्य आरोपियों पर भी केस दर्ज है।उन्होंने माना कि घटना की वजह कुछ और है और जांच में स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। वहीं पीडि़त के अनुसार डर कर रिश्तेदार के यहां चला गया था,लेकिन परिवार से हिम्मत मिलने पर रिपोर्ट दर्ज की।

Next Post

मंगलनाथ पर रिकॉर्ड भातपूजन, 1293 रसीदें काटी गईं

Tue Nov 15 , 2022
ढाई लाख के करीब पहुंचा आय का आंकड़ा, अंगारेश्वर में भी यही हाल उज्जैन, अग्निपथ। मंगलवार को मंगलनाथ मंदिर पर प्रात: से ही काफी संख्या में दर्शनार्थियों के द्वारा भगवान के दर्शन एवं पूजन कर पुण्य लाभ अर्जित किया गया। मंगलनाथ मंदिर पर आने वाले श्रद्धालुओं के द्वारा भातपूजन एवं […]