ऑनलाइन आवंटन से भरा निगम का खजाना

नगर निगम

पिछले साल की तुलना में तीन गुना हुई दुकानों से आय

उज्जैन, अग्निपथ। कार्तिक मेले में दुकान आवंटन की नई ऑनलाइन प्रक्रिया से भले ही कई लोग नाराज हो लेकिन नई ऑनलाइन प्रक्रिया नगर निगम को खासी रास आई है। पिछले साल दुकान आवंटन से हुई आय के मुकाबले इस बार लगभग तीन गुना ज्यादा रकम नगर निगम के खजाने में जमा होगी। यह स्थिति भी तब है जबकि मेले में कई सारी दुकानें खाली ही पड़ी हुई है। कार्तिक मेले में चार दुकानें तो ऐसी भी रही जिनके लिए 30 से 41 हजार रूपए तक के टेंडर आए है।

कार्तिक मेले में दुकान आवंटन की प्रक्रिया को ऑनलाइन किए जाने के फैसले को लेकर काफी विरोध सामने आ रहा है। कई लोग चाहते है कि दुकान आवंटन प्रक्रिया पहले की ही तरह ऑफलाइन पद्धति से चलती रहे। इसके ठीक उलट महापौर मुकेश टटवाल मेले में दुकान माफियाओं पर नकेल कसने की कोशिश में जुटे थे। इसमें बहुत हद तक सफलता भी मिली है। पिछले साल नगर निगम को कार्तिक मेले से दुकान व ब्लॉक आवंटन के जरिए 23 लाख 22 हजार रूपए की आय हुई थी। इसके ठीक उलट इस बार नगर निगम को 62 लाख 65 हजार रूपए की आय प्राप्त होगी।

इसमें से 27 लाख रूपए तो अब तक नगर निगम के खाते में जमा हो चुके है। इस बार ऑनलाइन पद्धति से नगर निगम अ क्षेत्र की 160, ब क्षेत्र की 94 दुकानों का आवंटन कर चुका है। इसके अलावा ऑफलाईन पद्धति के जरिए फूड जोन की 18, चूड़ी जोन की 41 दुकानों के साथ ही बड़े झूले के 24 और छोटे झूलों के 15 ब्लॉक आवंटित कर चुका है।

Next Post

विवाद के बाद पति ने मार दिये महिला को चाकू

Wed Nov 16 , 2022
उज्जैन, अग्निपथ। पारिवारिक विवाद में बुधवार सुबह पति ने चाकू से पत्नी पर वार कर दिया। 3 चाकू लगने से घायल पत्नी को आसपास के लोग जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। माधवनगर थाना पुलिस ने बताया कि कंचनपुरा में रहने वाली सुनिता मालवीय और उसके पति जितेन्द्र में पारिवारिक बात पर […]