शाम को हवन, रात में 56 भोग लगाकर की महाआरती
भैरवगढ़ में धूमधाम से निकलेगी बाबा की सवारी
उज्जैन, अग्निपथ। भैरव अष्टमी पर्व के अवसर पर उज्जैन के प्रसिद्ध कालभैरव मंदिर में 400 किलो फूलों से सजावट की गई। मंदिर के गर्भगृह से लेकर बाहर परिसर तक प्राकृतिक फूलों की खुशबू से महक उठा।
कालभैरव मंदिर के मुख्य पुजारी धर्मेंद्र सदाशिव चतुर्वेदी ने बताया बुधवार शाम 6 बजे संपूर्ण भारत वर्ष के जनकल्याण की कामना से मंदिर प्रांगण में हवन संपन्न हुआ। रात 9 बजे की आरती के पश्चात भगवान का भैरव सहस्त्र नामावली से अभिषेक किया गया। इसके पश्चात स्वर्ण बरक एवं ट्रेजरी से आए सोने-चांदी के आभूषण धारण कराकर शृंगारित किया गया व 56 भोग एवं 4 क्विंटल बूंदी प्रसाद अर्पण किया गया। रात 12 बजे ढोल-नगाड़ों से बाबा की महाआरती हुई। गुरुवार को बाबा को परंपरा अनुसार सिंधिया पगड़ी धारण कराई जाएगी तथा शाम 4 बजे पालकी पूजन के पश्चात भगवान कालभैरव की भैरवगढ़ में सवारी निकलेगी।
कलेक्टर आशीष सिंह पूजन कर पालकी को भ्रमण के लिए रवाना करेंगे। सवारी में ढोल, बैंड, बग्घी, घोड़े, ध्वज, अखाड़े व झांकी के साथ चांदी की पालकी में भैरव नाथ भक्तों को दिव्य दर्शन देते हुए निकलेंगे। सवारी केंद्रीय जेल, नया बाजार, भैरवगढ़ नाका, माणक चौक, महेंद्र मार्ग होकर सिद्धवट घाट पहुंचेगी जहां शिप्रा व सिद्धनाथ भगवान की पूजा व आरती की जाएगी। इसके पश्चात सवारी पुन: ब्रजपुरा होकर काल भैरव मंदिर पहुंचकर रात में समाप्त होगी। समापन में आरती कर प्रसादी वितरण किया जाएगा।
रूद्र भैरव को लगाए छप्पन भोग
भैरव अष्टमी के पावन पर्व पर महाकालेश्वर मंदिर में कोटीतीर्थ के समीप रुद्र भैरव पर 56 भोग लगाये गये। यहां भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने श्री रूद्र भैरव भगवान की महाआरती की साथ ही भजन मंडली के साथ भजन भी गाए।
पुजारी परिवार के पंडित सुरेंद्र चौबे, पंडित विशाल चौबे, पंडित प्रयाग चौबे, पंडित राधेश्याम शास्त्री, पंडित नीतीश व्यास, पंडित महेश पुजारी, पंडित ओम गुरु, संजय पुजारी पंडित दिनेश पुजारी, मौनी बाबा डमरू वाला, कमल सूर्यवंशी, अजय खंडेलवाल, अंतू यादव, गोपाल ठाकुर, राम पुजारी, गोपाल व्यास, नीलू चौबे, मंजू कुमरावत, शोभा चौबे, रूपाली जैन, ममता शर्मा, प्रीति शर्मा, सुमनसा, दीपिका रायकवार, संध्या निर्भय आदि के द्वारा भजन संध्या का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विनोद लाला, अजय सिंह कुशवाह, संजय गोयल, निर्दोष निर्भय, प्रणव गर्ग, पंकज जैन, राहुल वीपट, हरीश राठौर, आशीष खटके, विशाल राजपूत, नरेश चौहान, संदीप चौहान एवं पुजारी परिवार मौजूद रहा।