उज्जैन के खिलाडिय़ों ने जीते 4 गोल्ड, 4 सिल्वर, 5 ब्रांस मेडल

उज्जैन, अग्निपथ। मध्य प्रदेश स्पोटर्स कराते एसोसिएशन (एमपीसीआईसीए) द्वारा आयोजित मप्र स्टेट सब-जूनियर कराते प्रतियोगिता में उज्जैन जिले के खिलाडियो ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए 4 गोल्ड, 4 सिल्वर, 5 ब्रांस मेडल प्राप्त किये। प्रतियोगिता में उजैन जिले के 15 खिलाड़ीयों ने सहभागिता की।

उज्जैन जिला कराते एण्ड प्रमोशन एसोसिऐशन के सचिव मुकुन्द झाला ने बताया कि इस प्रतियोगिता से चयनित खिलाड़ी कराते इण्डीया ओर्गनाईजेशन द्वारा आयोजित राष्ट्रीय प्रतीयोगिता जो कि दिल्ली के ताल कटोरा स्टेडीयम में दिसंबर 3, 4, 5को आयोजित की जाएगी। साथ ही प्रशिक्षक एवं मार्गदर्शक कमल सोनी एवं पूर्वा झाला द्वारा टिम का प्रतिनिधीत्व किया गया।

विभिन्न आयु वर्ग के खिलाडिय़ों 8 वर्ष – 20 किलोग्राम में वैदान्स सोनि द्वारा स्वर्ण पदक, 10 वर्ष में 30 किलोग्राम में मानस सोनी ने स्वर्ण पदक, 11 वर्ष 40 किग्रा में वैष्णवी ने कास्य पदक, 12 वर्ष 40 किग्रा में मिनांशी यादव ने स्वर्ण पदक, रोनक यादव 12 वर्ष 40 किग्रा में सिल्वर मेडल, जित झाला 12 वर्ष 40 किग्रा में ब्रांस मेडल, 12 वर्ष 30 किग्रा में ओजस चौहान ब्रांस मेडल, लव सोलंकी ब्रांस मैडल, 7-10 में रामकुमार सिल्वर मैडल, आदित्य खत्री 7-11 में सिल्वर मेडल, अभिमन्यू शर्मा 7-12 में सिल्वर मेडल 45 किग्रा में, ईशान जैन ने 7-11 में ब्रांस मैडल, कनिष्क सोनी 7-13 में 55 किग्रा में स्वर्ण पदक प्राप्त किया। हर्ष खंडेलवाल एवं जैनिस पटेल की सहभागिता रही। नंदनी सोनी, कुलदीप सिसौदिया, सुजल सिंह राजपूत, सोनू प्रजापति द्वारा टीम का प्रतिनिधित्व किया गया।

Next Post

गोवर्धन सागर: आगे-पीछे से अतिक्रमण साफ, वीडी मार्केट में पहुंचे तो हडक़ंप

Wed Nov 16 , 2022
28 अस्थाई दुकानें, 7 मकान हटाकर मुक्त कराई तालाब की जमीन उज्जैन, अग्रिपथ। मंगलनाथ मंदिर मार्ग पर बुधवारिया के नजदीक प्राचीन गोवर्धन सागर की जमीन से अतिक्रमण हटाने की शुरूआत कर दी गई है। बुधवार सुबह राजस्व अधिकारियों की अगुवाई में नगर निगम और पुलिस की टीम ने चेरिटेबल अस्पताल […]