पुलिस की जांच में सच्चाई उजागर
उज्जैन, अग्निपथ। आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज में बच्चा बदलने का आरोप पुलिस जांच में गलत होना सामने आया है। परिजनों ने गलतफहमी में थाने पहुंचकर शिकायती की थी।
बताया जा रहा है कि मोतीनगर में रहने वाले विजय डाबी ने अपनी पत्नी अनिता को डिलेवरी के लिये 8 दिन पूर्व आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया था। जहां उसने नवजात को जन्म दिया, लेकिन हालत ठीक नहीं होने पर डॉक्टरों ने आईसीयू में रखा था। बुधवार को हालत में सुधार नहीं होने पर डॉक्टरों ने उसे इंदौर ले जाने की बात कहीं। अनिता आईसीयू में पहुंची तो उसने स्टॉफ द्वारा दिये गये बच्चे को देख अपना होने से इंकार कर दिया। उसका कहना था कि यह लडक़ी है। उसे लडक़ा हुआ है। पति विजय डाबी ने कॉलेज प्रबंधन पर बच्चा बदलने का आरोप लगाकर हंगाम खड़ा कर दिया। उसने मामले की शिकायत चिमनगंज थाने पहुंचकर की। पुलिस ने शिकायती आवेदन पर जांच शुरु की।
थाना प्रभारी जितेन्द्र भास्कर ने एक टीम को मेडिकल कॉलेज भेजा। जहां अस्पताल प्रबंधन से पूछताछ, दस्तावेजों की जांच और नवजात के जन्म से जुड़े कैमरों के फुटेज देखे गये। जिसमें अनिता को लडक़ी होना सामने आया। जांच के बाद परिजनों को पुलिस ने पूरी जानकारी दी, जिस पर उन्होने गलतफहमी होने की बात कहीं। जानकारी यह भी सामने आई है कि विजय पहले भी 2 बेटियों का पिता बन चुका है, उसके यहां तीसरी बार में भी बेटी का ही जन्म हुआ है।